कानपुराइट्स की सांसें फूलीं
-कानपुर देश की सबसे पॉल्यूटेड सिटी
- सिटी पर स्मॉग का साया, पारा गिरने के साथ फॉग और पार्टिकुलेटेड मैटर से बिगड़े सिटी के हालात - 107 सिटीज में सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड कानपुर, एक्यूआई वैल्यू में पीएम2.5 का लेवल 418 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंचाKANPUR: पॉल्यूशन की वजह कानपुराइट्स की सांसे फूल रही हैं नवंबर में दूसरी बार कानपुर, देश का सबसे पॉल्यूटेड सिटी बना। यहां खतरनाक पार्टिकुलेटेड मैटर का लेवल मानक से 7 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया। सुबह से शाम तक शहर में धुंध की चादर छाई रही। पॉल्यूशन के बढ़े स्तर की वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हुई। सिटी के कई एरियाज में दिन और रात को पॉल्यूशन मैक्सिमम लेवल पर रहा। 16 नवंबर को पॉल्यूशन का यह लेवल बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा है। सिटी में लगातार बढ़े पॉल्यूशन का असर अब अस्पतालों में भी दिख रहा है। चेस्ट इंफेक्शन, अस्थमा, सीओपीडी, खांसी, गले में इंफेक्शन जैसी शिकायतों वाले पेशेंट्स तेजी से बढ़े हैं।
5 सालों में 16 नवंबर को सीपीसीबी के मुताबिक पॉल्यूशन का लेवल- 2019-418 2018-249 2017-336 2016-310 2015-336नोट- सभी आंकड़े पीएम2.5 के और माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में। पीएम2.5 का मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।
------------ उखड़ रही बच्चों की सांसे सिटी में बढ़े पॉल्यूशन की वजह से ब्रॉक्ल अस्थमा से पीडि़त बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। उनमें अस्थमा अटैक आने और सांस उखड़ने की प्रॉब्लम हो रही है। मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ। एके आर्या ने बताया कि पार्टिकुलेटेड मैटर के बढ़े स्तर की वजह से सामान्य बच्चे रेस्पेरेटरी इंफेक्शन को लेकर प्रोन हो रहे हैं.उनमें अपर और लोअर रेस्परेटरी इंफेक्शन व निमोनिया की संभावना बढ़ गई है। ओपीडी में ही रोज ऐसे दर्जन से ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। कुछ को तो भर्ती भी करना पड़ा है। ------------- रात 8 बजे पॉल्यूशन लेवल- चकेरी स्टेशन रोड-500 सनिगवां रोड-500 भैरोघाट-500 पुरानी चुंगी-500 रामगोपाल चौराहा-500 कानपुर गंगाब्रिज-500 पीएसी मोड़ चौराहा-500 पनकी रतनपुर-462 मैनावती मार्ग-458 आईआईटी गेट-424 रावतपुर तिराहा-429 झांसी हाईवे-447 पनचक्की चौराहा-437 श्याम नगर चौराहा-413 गुरुदेव टाकीज चौराहा-403 गोल चौराहा-410 संगीत टाकीज चौराहा-408 मोतीझील-404 नरौना चौराहा-399 दीप टाकीज तिराहा-395 फूलबाग-394 कर्नलगंज-382 ---------------- नोट: कानपुर स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक