Kanpur News: टॉयलेट में बैठकर सफर कर रहे पैसेंजर्स
कानपुर (ब्यूरो)। दीपावली को लेकर ट्रेनों में उमडऩे वाली भीड़ कम नहीं हो रही है। धनतेरस पर ट्यूजडे को पैसेंजर्स से ट्रेनें भरी रही। ट्रेनों की सीटों से लेकर दरवाजों व टॉयलेट तक में पैसेंजर्स की भीड़ रही। ट्रेनों में चढऩे व सीट पाने के लिए धक्का-मुक्की होती रही। सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली कोई ट्रेन ऐसी नहीं रही जिसमें सीटें खाली हों।ट्रेनों में लंबी वेटिंगदीपावली को लेकर कई दिनों से ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। दीपावली के बाद छठपूजा हैं। ऐसे में ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ कम होना अभी संभव नहीं है। पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं लेकिन उनसे भी पैसेंजर्स की भीड़ कम नहीं हो रही है।
मारामारी की नौबत
दीपावली से पहले विहार संपर्क क्रांति, गोमती एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी, सियालदह राजधानी,आम्रपाली एक्सप्रेस,आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पनवेल गोरखपुर, श्रमशक्ति सहित अन्य ट्रेनें पैसेंजर्स से भरी रही। ट्रेन के आते ही उसमें बैठने के लिए लोग दौड़ लगाते दिखाई दिए। दिल्ली से कानपुर आने वाली ट्रेनों में मारामारी की नौबत रही। सिटी के बड़ी संख्या में लोग दिल्ली मेें काम करते हैं। जोकि फेस्टिवल में घर वापसी कर रहे हैं।