नेक्स्ट मंथ से 24 चौराहों पर ऑनलाइन चालान
स्मार्ट इनिशिएटिव
-स्मार्ट सिटी के तहत अब हेलमेट, सीट बेल्ट और स्पीड वॉयलेशन करने वालों के भी कटेंगे ऑनलाइन चालान -सिटी की 95 सड़कों पर तय होगी स्पीड लिमिट, 1 सितंबर से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कटने लगेंगे चालान kanpur@inext.co.in KANPUR : स्मार्ट सिटी के तहत सितंबर से बड़ा चौराहा और विजय नगर चौराहे के अलावा 24 अन्य चौराहों पर ऑनलाइन चालान काटने शुरू कर दिए जाएंगे। इंस्टॉल किए गए हाईटेक कैमरों की हेल्प से सिटी में अब हेलमेट, सीट बेल्ट और ओवर स्पीडिंग पर भी ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे। इनको नगर निगम मुख्यालय में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कंट्रोल किया जाएगा और चालान भी वहीं से काटे जाएंगे। 389 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के जरिए कुल 26 चौराहों पर ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे। 95 रोड पर ओवर स्पीडिंग चालाननगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के मुताबिक आईटीएमएस चौराहों पर पहली बार होगा कि तय लिमिट से अधिक वाहन दौड़ाने पर ई-चालान काटा जाएगा। स्पीड वॉयलेशन डिडेक्शन (एसवीडी) कैमरों से 26 चौराहे व तिराहे से 95 रोड कवर होंगी। चौराहों से आगे इन कैमरों को इंस्टॉल किया जा चुका है। ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरों के जरिए व्हीकल का नंबर नोट कर ई-चालान काट जाएगा।
एक स्क्रीन पर दिखने लगा शहर
नगर निगम मुख्यालय में बने कंट्रोल सेंटर में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पूरे शहर की सड़कें दिखने लगी हैं। कैमरे इतनी हाइट पर लगे हैं कि रोड की दोनों साइड एक साथ देखी जा सकती है। हैलट चौराहा, ईदगाह चौराहा समेत अन्य जगहों पर लगे कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया है। इन कैमरों से चेन लूट और छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम कसी जा सकेगी। रात के अंधेरे, बारिश और कोहरे में भी ये कैमरे आसानी से ऑब्जेक्ट को देख सकते हैं। नंबर प्लेट रीड करने में सक्षम कैमरे शहर में हिट एंड रन की बढ़ती घटनाओं, स्टंट, रोड रेज की घटनाओं को अंजाम देने वाले भी आसानी से पकड़े जा सकेंगे। एसवीडी कैमरे तेज गति से चलने वालों पर निगाह रखेंगे। नंबर प्लेट रीड करने में सक्षम इन कैमरों से किया गया चालान घर पर भेज दिया जाएगा। ------------- इन मुख्य चौराहों पर कैमरे इंस्टॉल स्थान एएनपीआर आरएलवीडी एसवीडीजरीबचौकी 2 1 2
रावतपुर 3 1 1 गोल चौराहा 3 1 2 कल्याणपुर 3 1 2 विजय नगर 3 1 1 गोविंद नगर 2 1 1चुन्नीगंज 2 1 1
दादानगर 1 1 1 परेड 3 1 2 --------------- इन चौराहों पर ई-चालान गोल चौराहा, गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग, कंपनीबाग चौराहा, भैरोघाट चौराहा, ईदगाह चौराहा, फूलबाग चौराहा, नरौना चौराहा, बिठूर रोड तिराहा, टाटमिल चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, घंटाघर चौराहा, जरीब चौकी, फजलगंज, सचान गेस्ट हाउस चौराहा, ग्रीन पार्क चौराहा, परेड, बर्रा बाईपास, अफीमकोठी, गौशाला चौराहा, लालइमली, फायर सर्विस फजलगंज तिराहा, यशोदानगर बाईपास, मरियमपुर चौराहा। ------------- ये हाईटेक कैमरे लगे 1. ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) 2. रेड लाइट वॉयलेशन डिडेक्शन (आरएलवीडी) 3. स्पीड वॉयलेशन डिडेक्शन (एसवीडी)4. पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड)
------------- (अलग बॉक्स बनाएं) स्मार्ट सिटी के तहत जागरुकता कार्यक्रम 'बी ए स्मार्ट सिटीजन' अवेयरनेस प्रोग्राम के जरिए लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए जागरूक किया जाएगा। पुनर्नवा फाउंडेशन और कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के ज्वॉइंट वेंचर में स्कूल्स, एनजीओ, यूनिवर्सिटी और क्लबों को जोड़कर जागरूक किया जाएगा। मामले में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग समस्या और समाधान खुद बताए, नगर निगम उन्हें सपोर्ट देगा। 3 जुलाई को केडीए ऑडिटोरियम में प्रोग्राम को औद्योगिक मंत्री सतीश महाना इनॉगरेट करेंगे। ------------ 31 अगस्त तक जितने चौराहों पर आईटीएमएस शुरू हो जाएगा, उन्हें ऑपरेट कर दिया जाएगा। सितंबर से ई-चालान कटने शुरू हो जाएंगे। -संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त।