बीती सोमवार को आवास विकास में एक बंद घर में मेन गेट का ताला तोडक़र अलमारी से जेवर नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को कल्याणपुर पुलिस ने ईको पार्क के पास वाहन चेङ्क्षकग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया चोर शातिर अपराधी है. जिस पर 10 मुकदमे दर्ज हैं. उसके कब्जे से चोरी किया हुआ जेवर बरामद हुआ है.कल्याणपुर के आवास विकास निवासी नरेंद्र टंडन बीती सोमवार रात को परिवार सहित घर के पीछे रहने वाले भाई नारायण टंडन के यहां गए थे.


कानपुर (ब्यूरो)। बीती सोमवार को आवास विकास में एक बंद घर में मेन गेट का ताला तोडक़र अलमारी से जेवर नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को कल्याणपुर पुलिस ने ईको पार्क के पास वाहन चेङ्क्षकग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया चोर शातिर अपराधी है। जिस पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से चोरी किया हुआ जेवर बरामद हुआ है.कल्याणपुर के आवास विकास निवासी नरेंद्र टंडन बीती सोमवार रात को परिवार सहित घर के पीछे रहने वाले भाई नारायण टंडन के यहां गए थे। तडक़े 4 बजे साइकिल से आए चोर ने मेन गेट का ताला तोडक़र अलमारी से जेवर नगदी चोरी कर लिए थे।सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान
सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पहचान कर कल्याणपुर पुलिस ने रविवार को ईको पार्क के पास से शातिर चोर बर्रा गांव व स्थानीय शिवली रोड निवासी जय किशन उर्फ जैकी को चोरी किए आभूषण व घटना में प्रयुक्त साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि शातिर जय किशन पर चकेरी, कल्याणपुर, किदवई नगर, बाबूपुरवा, गंगाघाट आदि थानों में चोरी व गैंगस्टर एक्ट के 10 मुकदमे दर्ज हैं, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive