Kanpur News: अक्सर खून से लाल होते हैं, ये सिटी के 10 रेड जोन
कानपुर (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस ने &ट्रैफिक दोस्त&य पर मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण करने का काम शुरू कर दिया है। शहर में बीते दिनों ट्रैफिक दोस्त अभियान चलाकर लोगों से राय मांगी गई थी, जिसमें कई समस्याओं के साथ समाधान भी लोगों ने बताए थे। इसी दौरान शहर के उन स्थानों की लिस्ट भी पुलिस ने तैयार कर ली जहां हादसे ज्यादा होते थे। इन स्थानों को रेड जोन कहा गया। इन स्थानों पर होने वाले हादसों की संख्या न सिर्फ ज्यादा थी, बल्कि हादसों में मरने वालों और घायल होने वालों की संख्या भी चिंताजनक बताई गई। जिसे देखने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठक कर इन टॉप-10 प्वाइंट्स को एक्सीडेंट फ्री जोन बनाने का डिसीजन लिया।
टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर
ज्यादातर हादसों की वजह तेज रफ्तार और ड्राइवर की नींद में होना बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर और गाड़ी चलाने के दौरान ड्राइवर्स की नींद खोलने के लिए रम्बल स्ट्रिप बनाने का डिसीजन लिया गया है। खराब सडक़ों के गड्ढे भरवाए जाएंगे और जहां जहां अंधा मोड़ है वहां स्पीड लिमिट के संकेतक लगाए जाएंगे। साथ ही इस तरह का इंतजाम 50 मीटर पहले से किया जाएगा जिससे आने वाले ड्राइवर्स को अवरोध का पता चल जाए।
शराब पीकर गाड़ी न चलाने, स्पीड लिमिट में गाड़ी चलाने, ट्रैफिक रूल्स लिखे हुए, टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट लगाने और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट बांधने समेत तमाम तरह के लोगों को जागरूक करने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही लोगों के मन को छूने वाले स्लोगन लिखे बोर्ड भी सडक़ पर लगाए जाएंगे। ये साइन बोर्ड ऐसे रंगों से बनाए जाएंगे जिससे लोगों का ध्यान इस ओर आसानी से आकर्षित हो सके। इसके अलावा संबंधित विभागों से बात कर रोड इंजीनियरिंग देखी जाएगी। अतिक्रमण हटाने के लिए भी सभी विभाग एक साथ काम करेंगे। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ फाइन के साथ जेल भेजने तक की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी हालत में हादसे रोक कर इन रेड जोन को ग्रीन जोन में बदला जाएगा।
शहर के इन टॉप-10 स्थानों पर शुरू किया गया काम
- गोविंद नगर का नया पुल।
- भाटिया तिराहे के पास पनकी।
- बर्रा थानाक्षेत्र का सचान तिराहा
- गुरुदेव पैलेस चौराहा, सिंहपुर रोड।
- रेल बाजार और पुलिस लाइन मोड़
- हाईवे का मर्जिंग प्वाइंट और जाजमऊ।
- कोहना थानाक्षेत्र का मछली वाला चौराहा।
- पनकी बाई पास फ्लाई ओवर के नीचे।
- कैंट थानाक्षेत्र के गोल्फ क्लब के पास।
- बीएसएसडी कॉलेज के पीछे का हिस्सा, गंगा बैराज।