बड़े 'रोड़े' हैं मेट्रो की राह में
- मेट्रो के लिए बढ़ेगी ट्रांसमिशन लाइन की हाईट
-- एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए जीटी रोड से गुजर रही 220 केवी व 132 केवी की दो ट्रांसमिशन लाइन की बढ़ानी होगी हाईट -20 सबस्टेशनों की सप्लाई होगी प्रभावित, हैलट मेट्रो स्टेशन के लिए ओपीडी का नया रजिस्ट्रेशन कॉम्पलेक्स बन रहा है रोड़ा KANPUR: कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अब जल्द ही जमीन पर उतरने वाला है। लेकिन, मेट्रो की राहत इतनी आसान नहीं है क्योंकि इसकी राह में कई रोड़े हैं जिन्हें दूर करना बड़ी चुनौती होगा। मेट्रो ट्रैक के लिए जीटी रोड से गुजरने वाली दो ट्रांसमिशन पोल व लाइन की हाईट बढ़ेगी। इसकी वजह से करीब 20 केस्को सबस्टेशन की पॉवर सप्लाई भी प्रभावित हो सकती है। वहीं प्रायरिटी रूट पर बनने वाले हैलट मेट्रो स्टेशन के लिए हैलट की ओपीडी का नया रजिस्ट्रेशन कॉम्पलेक्स रोड़ा बन गया है। दो डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइनकानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले फेज में आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो चलाई जाएगी। ये मेट्रो ट्रैक एलीवेटेड होगा और जीटी रोड व हैलट रोड से गुजरेगा। पर कानपुर मेट्रो के रास्ते में एक बड़ी समस्या है जीटी रोड से गुजरने वाली दो डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन हैं। एक डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन पनकी 220 केवी से आजाद नगर 132 केवी को जाती है। दूसरी डबल सर्किट 220 केवी पनकी और बिठूर 220 केवी व 220 केवी आरपीएच को आपस में जोड़ती है। ये दोनों ट्रांसमिशन आईआईटी सबस्टेशन से क्रमश: 1.5 व 2 किलोमीटर की दूरी पर है।
एलीवेटेड ट्रैक के कारण इन ट्रांसमिशन लाइन की हाईट बढ़ाए बिना एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो दौड़ाना मुश्किल होगा। इसी वजह से पिछले दिनों केडीए में हुई कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट की मीटिंग में ट्रांसमिशन के एक्सईएन ज्ञानेंद्र कुमार भी शामिल हुए। एक्सईएन ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि एलीवेटेड ट्रैक होने के कारण दोनों ट्रांसमिशन लाइन की हाईट बढ़ानी पड़ेगी। इस पर आने वाला खर्च लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन देगा। ये सबस्टेशन हो सकते हैं प्रभावित जरीबचौकी, जवाहर नगर, अफीमकोठी, डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज आलूमंडी, साइकिल मार्केट लालइमली, माल रोड, म्योर मिल सिविल लाइंस, चमनगंज, चीना पार्क, सर्वोदय नगर, आरटीओ, सीएसए, एचबीटीयू, यूपीएसआईडीसी, गंगा बैराज, बिठूर, सिंहपुर आदि मेट्रो के िलए तैयार की जा रही जमीनकानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रॉयरिटी सेक्शन में आने वाली जमीनों का मामला का शासन पहुंच गया है। 5 अगस्त को चीफ सेक्रेटरी अनूप चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो के लिए हैलट व जीटी रोड के अलावा सीटीआई कल्याणपुर, एचबीटीयू, पॉलीटेक्निक, जीएसवीएम, हैलट आदि की जमीन चाहिए। वेडनेसडे को केडीए में एलएमआरसी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द सिंह ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी एनएच, जीएसवीएम, समाज कल्याण, पॉलीटेक्निक आदि डिपार्टमेंट के ऑफिसर के साथ मीटिंग की। ज्यादातर ऑफिसर्स ने कहा कि जमीन के मामले में डिसीजन शासन ही ले सकता है।
हैलट मेट्रो स्टेशन में रोड़ा बना रजिस्ट्रेशन काम्प्लेक्सकानपुर मेट्रो के तहत प्रायरिटी रूट पर बननेवाले हैलट मेट्रो स्टेशन के लिए हैलट की ओपीडी का नया रजिस्ट्रेशन कॉम्पलेक्स रोड़ा बन गया है। दरअसल हैलट मेट्रो स्टेशन के लिए एलएलआर हॉस्पिटल का सड़क की तरफ का काफी हिस्सा यूज होगा। ओपीडी के सामने बने नए ओपीडी कॉम्प्लेक्स वाली जगह पर भी मेट्रो स्टेशन के पिलर बनाए जाएंगे, लेकिन कॉम्प्लेक्स बनने से इसमें अड़चन आ रही है। वेडनसडे को मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारी हैलट पहुंचे और इस बाबत अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद प्रो। संजय काला के साथ अस्पताल के अधिकारियो की एक टीम केडीए पहुंची और मीटिंग के दौरान इस मसले को सामने रखा। मालूम हो कि इस रजिस्ट्रेशन काउंटर के फर्स्ट फ्लोर पर डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण को भी प्रस्तावित किया गया है। जिसके लिए फंड भी मेडिकल कॉलेज को मिल चुका है।