शहर की सडक़ों पर अब कोई भी अनफिट वाहन फर्राटा नहीं भर सकेंगे. सडक़ पर निकलते ही ऐसे वाहनों को अब तुरंत जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही व्हीकल ओनर पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके लिए परिवहन निगम ने एक प्लान तैयार किया है. इसके तहत स्मार्ट सिटी में बने इंटेलिजेंट टैफिक मैनेजमेंट सिस्टम &आईटीएमएस&य के कंट्रोल रूम के सिस्टम में अनफिट वाहनों के नंबर अपलोड किए जाएंगे. आईटीएमएस के सिटी में लगे कैमरों की रेंज में अनफिट वाहन आते ही कंट्रोल रूम के डिस्पले में रेड लाइट बीप करने लगेगी. जिससे वाहन की लाइव लोकेशन ट्रैफिक पुलिस जान सकेगी और अनफिट वाहनों पर कार्रवाई कर पाएगी.

कानपुर (ब्यूरो)। शहर की सडक़ों पर अब कोई भी अनफिट वाहन फर्राटा नहीं भर सकेंगे। सडक़ पर निकलते ही ऐसे वाहनों को अब तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही व्हीकल ओनर पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने एक प्लान तैयार किया है। इसके तहत स्मार्ट सिटी में बने इंटेलिजेंट टैफिक मैनेजमेंट सिस्टम &आईटीएमएस&य के कंट्रोल रूम के सिस्टम में अनफिट वाहनों के नंबर अपलोड किए जाएंगे। आईटीएमएस के सिटी में लगे कैमरों की रेंज में अनफिट वाहन आते ही कंट्रोल रूम के डिस्पले में रेड लाइट बीप करने लगेगी। जिससे वाहन की लाइव लोकेशन ट्रैफिक पुलिस जान सकेगी और अनफिट वाहनों पर कार्रवाई कर पाएगी।

4 हजार से अधिक वाहन सिटी में
परिवहन विभाग के आफिसर्स के मुताबिक, मुख्यालय लेवल पर अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का प्लान तैयार किया जा रहा है, जो जल्द ही कानपुर समेत पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। आरटीओ में 4 हजार से अधिक अनफिट वाहन रजिस्टर्ड हंै। इसमें एक हजार प्राइवेट वाहन व लगभग तीन हजार वाहन कॉमर्शियल हंै। इनमें से कई वाहनों की फिटनेस सालों से चेक नहीं हुई है। वहीं कुछ वाहन स्क्रैप की कंडीशन में हैं। हालांकि एआरटीओ प्रशासन ने सभी अनफिट वाहनों के ओनर्स को नोटिस जारी कर वेरीफिकेशन कराने का आदेश दिया है। जिससे व्हीकल की सही स्थिति का जायजा लिया जा सके।

ऐसे काम करेगी डिवाइस
आफिसर्स के मुताबिक, अनफिट वाहनों के नंबर को आईटीएमएस के कंट्रोल रूम के सिस्टम में अपलोड किया जाएगा। जिसके बाद आईटीएसएस कंट्रोल रूम से ही व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से सिटी में चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में वाहन आते ही वाहन नंबर को रीड कर बीप करने लगेगा। इससे कंट्रोल रूम से ही पता चला जाएगा कि वह वाहन कहां है और किसी ओर जा रहा है। कंट्रोल रूम से उस रूट में तैनात ट्रैफिक पुलिस को व्हीकल की पूरी जानकारी देकर उसको जब्त करने का आदेश जारी किया जाएगा।

नगर निगम को भेजा गया लेटर
परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद, मथुरा, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद व नोएडा के नगर आयुक्तों को लेटर लिखा है। लेटर में प्रतिबंधित और सरेंडर वाहनों की सूची देते हुए कहा गया है कि प्रतिबंधित होने के बाद भी इन वाहनों के चलने की सूचना परिवहन विभाग को मिली है। ऐसे में वाहनों को पकडऩे के लिए नगर निगमों की तरफ से व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस का यूज करना होगा। जिससे खतरनाक घोषित वाहनों पर रोक लगाई जा सकेगी।

कैसे चेक करें वाहनों की कंडीशन
परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर वाहन की वैधता और फिटनेस आदि चेक कर सकते हैं।

शहर में इतने कॉमर्शियल व्हीकल

- ट्रक व लोडर 39,354
- टेंपो व ऑटो 11,422
- बस 5,313
- मोटर कैब 4,553
- टै्रक्टर 1,350
- मैक्सी कैब 1,176
- एंबुलेंस 541

Posted By: Inextlive