Kanpur News: अब ईएमआई में करें दक्षिण भारत की सैर
कानपुर (ब्यूरो)। आईआरसीटीसी अपने पैसेंजर्स के लिए बार फिर से दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज लेकर आया है। टूर पैकेज में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर &मदुरै&य, कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन पैसेंजर्स को कराए जाएंगे। टूर पैकेज में पैसेंजर्स को ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर के साथ लोकल ट्रांसपोर्ट व होटल में ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की तरफ से मुहैया कराया जाएगा। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में कुल बर्थ 767 है। जिसमें सेकेंड एसी की 49 सीटें, थर्सड एसी की 70 सीटें व इकोनॉमी स्लीपर क्लास की 648 सीटें हैं। टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है।
12 रात व 13 दिन का है टूरआईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि दक्षिण भारत गौरव दर्शन टूर 12 रात व 13 दिन का है। टूर 13 जुलाई को गोरखपुर से रवाना होगा। जोकि 25 जुलाई को वापस लौटेगा। उन्होंने बताया कि स्लीपर क्लास में पैकेज 24,450 रुपए पर हेड और 5-11 वर्ष के बच्चे को 23,000 रुपए है। स्लीपर क्लास टूर पैकेज में नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी।
सेकेंड एसी का पैकेज 54,200 रुपए
थर्ड एसी टूर पैकेज 40,850 रुपए पर हेड व 5-11 वर्ष के बच्चे का 39,150 रुपए है। इसमें एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल,ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है। वहीं सेकेंड एसी का पैकेज 54,200 रुपए पर हेड और 5-11 वर्ष के बच्चे का 52,150 रुपए है। इसमें एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल,ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी।
ईएमआई में भी ले सकते टूर पैकेजसीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि दक्षिण भारत दर्शन का टूर पैकेज पैसेंजर्स अपनी सुविधा के अनुसार ईएमआई में भी ले सकता है। जिसमें एक मंथ की ईएमआई 1185 रुपए है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। भारत गौरव दर्शन ट्रेन में पैसेंजर्स के उतरने व चढऩे की सुविधा गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर व बीना उपलब्ध होगी।