योजनाओं के लिए अब फ्री में मिलेगी जमीन
-ड्रेनेज, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गार्बेज डंपिंग साइट, ओवरहेड वाटर टैंक आदि के निर्माण में जमीनों को नहीं होगा इश्यू
-शासन के आदेश पर ग्राम समाज की जमीन फ्री में योजनाओं के लिए दी जाएगी, 2024 तक के लिए मिलेंगी kanpur@inext.co.in KANPUR : कानपुर के साथ ही पूरे स्टेट में योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए लैंड का इश्यू नहीं होगा। जमीन न होने की वजह से अक्सर योजनाएं लेट हो जाती हैं। इसमें बजट भी बढ़ता है और आम आदमी को सही समय पर फैसिलिटीज भी नहीं मिल पाती हैं। प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह के मुताबिक इन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए शासन ने अब ग्राम समाज की जमीन को योजनाओं के लिए फ्री में देने का फैसला लिया है। सिटी में बड़ी संख्या में ग्राम समाज की जमीन मौजूद हैं। इसमें जमीनों की वजह से पेंडिंग योजनाओं को पूरा किया जाएगा।डंपिंग साइट के लिए मिलेगी जगह
इसका सबसे बड़ा फायदा नगर निगम को मिलेगा। भौंती स्थित डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा फेंकने की क्षमता खत्म होने के बाद नगर निगम सिटी के हर एक कोने में एक डंपिंग ग्राउंड बनाने का फैसला लिया था। जमीन की डिमांड के लिए केडीए को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। लेकिन केडीए के लैंड देने से इंकार के बाद ये योजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब इसके बाद नगर निगम ग्राम समाज की जमीन का यूज कर सकेगा। योजनाओं के लिए लैंड पहले 5 साल के लिए दी जाएगी।
--------------- इन योजनाओं के लिए मिलेगी लैंड -ओवरहेड टैंक -वाटर ट्रीटमेंट प्लांट -इंटेक वेल -बिजली सबस्टेशन -सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट -सॉलिड वेस्ट -सिटी ट्रांसपोर्टेशन -ड्रेनेज आदि।