आने वाले दिनों में हैलट हॉस्पिटल में ओपीडी का पर्चा बनवाना आसान हो जाएगा. 10 ओपीडी पर्चा काउंटर बनकर तैयार हो गए हैं. इनकी शुरुआत नेक्स्ट वीक से कर दी जाएगी. हॉस्पिटल के मेन गेट से एंट्री करते ही ये काउंटर मिलेंगे. दस ओपीडी पर्चा काउंटर की शुरुआत हो जाने से कम समय में बड़ी संख्या में पर्चा बना जाएंगे. फिलहाल कम्यूटर लगाने का काम किया जा रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। आने वाले दिनों में हैलट हॉस्पिटल में ओपीडी का पर्चा बनवाना आसान हो जाएगा। 10 ओपीडी पर्चा काउंटर बनकर तैयार हो गए हैं। इनकी शुरुआत नेक्स्ट वीक से कर दी जाएगी। हॉस्पिटल के मेन गेट से एंट्री करते ही ये काउंटर मिलेंगे। दस ओपीडी पर्चा काउंटर की शुरुआत हो जाने से कम समय में बड़ी संख्या में पर्चा बना जाएंगे। फिलहाल कम्यूटर लगाने का काम किया जा रहा है।

हजारों की संख्या में

हॉस्पिटल में प्रतिदिन ढाई से तीन हजार पेशेंट इलाज के लिए आते हैं। जिन्हें अक्सर पर्चा काउंटर पर लंबी-लंबी कतार में लगना पड़ता है। नए ओपीडी पर्चा काउंटर की शुरुआत हो जाने से पेशेंट्स को राहत मिलेगी। हैलट हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक प्रो। आरके ङ्क्षसह ने बताया कि नए पर्चा काउंटर में कंम्प्यूटर लगाने का काम किया जा रहा है.अगले सप्ताह से इसकी शुरुआत करने की योजना है।

Posted By: Inextlive