-बनियापुरवा एसटीपी बनकर तैयार, संडे को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे इनॉग्रेशन

-जेएनएनयूआरएम के तहत 15 एमएलडी का एसटीपी 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कल्याणपुर, इंद्रानगर और दयानंद विहार एरिया का सीवेज अब गंगा में नहीं गिरेगा। अभी तक यहां का सीवेज नालों से होकर सीधे गंगा में जा रहा था। अब यह सीधे बनियापुर एसटीपी में ट्रीट होगा। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना इसका इनॉग्रेशन करेंगे। जेएनएनयूआरएम योजना में 10 करोड़ से बनकर तैयार 15 एमएलडी एसटीपी की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। जल निगम ने 3 एरियाज का लगभग 4 एमएलडी सीवेज ट्रीट होना शुरू कर दिया है।

2020 तक पूरी क्ष्ामता पर काम

एसटीपी ने अभी आधी से भी कम क्षमता पर काम करना शुरू किया है। 10 एमएलडी (100 करोड़ लीटरर) सीवेज एसटीपी तक पहुंचाने का काम चल रहा है। इस काम को अमृत योजना के तहत 111 करोड़ से पूरा किया जाना है। नानकारी और नारामऊ एरिया में सीवर लाइन डालने का काम मार्च 2020 तक पूरा किया जाना है। इसके पूरा होने के बाद एसटीपी पूरी 15 एमएलडी की क्षमता से कार्य करना शुरू कर देगा। इनॉग्रेशन प्रोग्राम में अमृत योजना के मिशन डायरेक्टर, यूपी जल निगम के एमडी भी मौजूद रहेंगे।

-------------

इस प्रकार है नगर विकास मंत्री का शेड्यूल

-11 बजे सीधे बनियापुरवा एसटीपी पहुंचकर इनॉग्रेशन करेंगे।

-11.30 बजे बेनाझाबर स्थित डब्ल्यूटीपी में पौधरोपण करेंगे।

-1 से 3 बजे तक सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा।

-4 बजे तक स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा करेंगे।

-4.30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

Posted By: Inextlive