आसमान से बरस रहे अंगारों से कानपुराइट्स को राहत नहीं मिल रही है. पारा नॉर्मल से 5.2 डिग्र्री सेल्सियस अधिक पर पहुंच गया है. सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक वेडनेसडे को डे टेम्प्रेचर 44.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं चकेरी एयरफोर्स में डे टेम्प्रेचर 47.5 सेल्सियस पर पहुंच गया है. सहमा देने वाले हीटवेव की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ.


कानपुर (ब्यूरो)। आसमान से बरस रहे अंगारों से कानपुराइट्स को राहत नहीं मिल रही है। पारा नॉर्मल से 5.2 डिग्र्री सेल्सियस अधिक पर पहुंच गया है। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक वेडनेसडे को डे टेम्प्रेचर 44.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं चकेरी एयरफोर्स में डे टेम्प्रेचर 47.5 सेल्सियस पर पहुंच गया है। सहमा देने वाले हीटवेव की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ। दोपहर से पहले लोग जरूरी काम निपटाकर घर, ऑफिस, मार्केट आदि में दुबक जाते हैं। रोड्स व मार्केट्स में सन्नाटा छाया रहता है।रात में भी राहत नहीं
दिन में तो कानपुराइट्स को जबरदस्त तपिश का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रात में भी राहत नहीं मिल रही है। बुधवार को रात का टेम्प्रेचर भी नॉर्मल से 2.9 डिग्र्री सेल्सियस अधिक रहा। नाइट टेम्प्रेचर 30 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। एक दिन पहले तो नाइट टेम्प्रेचर नॉर्मल से 4.3 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। कुल मिलाकर डे और नाइट टेम्प्रेचर लगातार नॉर्मल से अधिक बने रहने से कानपुराइट्स बेहाल हैं।

चार दिन तक हीटवेवसीएसए यूनिवर्सिटी के मेट सेक्शन के वेदर एक्सपर्ट डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले चार दिन हीटवेव जारी रहेगी। बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन अगले चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

Posted By: Inextlive