-प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देश पर फ‌र्स्ट फेज में 28 एकड़ और सेकेंड फेज में 16 एकड़ जमीन दी जाएगी, 419 करोड़ से बनना है नया सीईटीपी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : गंगा को निर्मल बनाने के लिए वाजिदपुर जाजमऊ में प्रस्तावित 20 एमएलडी सीईटीपी बनाया जाएगा। नमामि गंगे के तहत सीईटीपी 419 करोड़ से बनेगा। अभी तक इसकी जमीन को लेकर फैसला नहीं हुआ था, लेकिन प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह के इंस्पेक्शन के बाद लैंड को चिन्हित कर दिया गया है। सीईटीपी को बनाने के लिए टोटल 44 एकड़ लैंड की जरूरत है। फ‌र्स्ट फेज में 28 एकड़ और सेकेंड फेज में 16 एकड़ जमीन कंस्ट्रक्शन के लिए दी जाएगी।

लैंड जल निगम के नाम

जल निगम जीएम पीके यादव के मुताबिक लैंड पर जल निगम का स्वामित्व बना रहेगा। क्योंकि लैंड पहले से जल निगम के नाम थी और प्रोजेक्ट भी जल निगम संचालित करेगा। वाजिदपुर एसटीपी के नाले के दूसरी ओर पड़ी 28 एकड़ जमीन में सीईटीपी बनाया जाएगा। मौजूदा समय में यहां बहुत स्लज पड़ा है। इसे एक महीने में हटाने के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 20 एमएलडी सीईटीपी निर्माण के लिए पहले 5 एमएलडी एसटीपी को तोड़ा जाना था। लेकिन अब प्रमुख सचिव ने इसको मेंटेन कर चलाने को कहा है।

जल निगम ने दी एनओसी

सीईटीपी (कॉमन इंफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांटट) के निर्माण के लिए जल निगम ने कमेटी को अपनी एनओसी दे दी है। जल निगम ने सीईटीपी से जुड़े सभी स्थाई और अस्थ्ाई निर्माण के लिए परमीश्ान दी है।

आंकड़ों के आइने से

-419 करोड़ की लागत से बनेगा सीईटीपी।

-20 एमएलडी क्षमता का सीईटीपी बनेगा।

-200 करोड़ की लागत से लगेगा आरओ प्लांट।

-3 करोड़ लीटर रोजाना पानी की होगी बचत।

-2 फेज में पूरा होगा सीईटीपी का कार्य।

---------------

एसपीवी में ये होंगे शामिल

चेयरमैन डीएम को बनाया गया है। नगर आयुक्त, जल निगम, केस्को एमडी, टेनरी संचालक, विशेष सचिव और आईआईटी के एक्सपर्ट समेत 15 लोग शामिल हैं।

--------------

सीईटीपी के लिए जमीन को चिन्हित कर कंस्ट्रक्शन के लिए एनओसी भी दी जा चुकी है। वीटेक वबाग लिमिटेड, चेन्नई को टेंडर भी मिल चुका है। जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा।

-पीके यादव, जीएम, जल निगम।

Posted By: Inextlive