सिटी में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से बीते दिनों इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट यानि आईआईटी कराया गया था. इसमें कानपुर के शुभ शुक्ला क्लास 9 में नेशनल टॉपर बने हैं. जबकि फर्रुखाबाद की काव्या नव्या और पूर्वी ने भी परचम लहराया है. टेस्ट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को आईनेक्स्ट के साथ स्कूल मैनेजमेंट ने भी सम्मानित किया है. स्टूडेंट्स ने बताया कि आईआईटी टेस्ट अपनी कैपेबिलिटी समझने का मौका देता है. इसकी मदद से पता चलता है कि हम कहां पर स्टैंड कर रहे हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से बीते दिनों इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट यानि आईआईटी कराया गया था। इसमें कानपुर के शुभ शुक्ला क्लास 9 में नेशनल टॉपर बने हैं। जबकि फर्रुखाबाद की काव्या, नव्या और पूर्वी ने भी परचम लहराया है। टेस्ट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को आईनेक्स्ट के साथ स्कूल मैनेजमेंट ने भी सम्मानित किया है। स्टूडेंट्स ने बताया कि आईआईटी टेस्ट अपनी कैपेबिलिटी समझने का मौका देता है। इसकी मदद से पता चलता है कि हम कहां पर स्टैंड कर रहे हैं। अगर हम फ्यूचर में आईएएस, एडवोकेट और साइंटिस्ट आदि कुछ भी बनना चाहते हैं, टेस्ट के जरिए हम खुद का आंकलन कर इसके लिए तैयारी कर सकते हैं।

मेरी नॉलेज का विस्तार हुआ

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में भाग लेने से मुझे काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला है। टेस्ट में जनरल नॉलेज से लेकर विभिन्न सब्जेक्ट के सवाल थे। जिससे मेरी नॉलेज में विस्तार हुआ है। मैं बढ़ा होकर अपने पापा की तरफ ऑफिसर बनना चाहता हूं।
शुभ शुक्ला, क्लास-9, पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन, कानपुर


काफी कुछ सीखने को मिला

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में भाग लेकर काफी अच्छा लगा। टेस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला। मैं हर बार आईआईटी टेस्ट में भाग लेकर अपने आपको अपडेट करती रहूंगी। मेरा टारगेट आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनना है।
काव्या यादव, क्लास-8, रोजी पब्लिक स्कूल, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद


टेस्ट मेरे लिए बहुत इंपॉर्टेंट

मैं सेल्फ स्टडी करती हूं। मन को केंद्रित करके पढ़ाई की जाए तो दो घंटे भी बहुत होते हैं। मैं आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं। ऐसे में आईआईटी टेस्ट मेरे लिए बहुत इंपॉर्टेंट है। मैं हर सब्जेक्ट में फोकस करती हूं। जिससे मुझे मेरा टारगेट एचीव करने में कोई परेशानी न हो।
नव्या गौतम, क्लास-8, रोजी पब्लिक स्कूल, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद

टीचर्स के सपोर्ट से मिली सफलता

मेरी स्टडी में मेरी बुआ मुझको बहुत सपोर्ट करती है। जोकि खुद एक गवर्नमेंट टीचर है। मेरी सफलता का पूरा श्रेय मेरे स्कूल के टीचर्स और मेरी बुआ को जाता है। जिसके सपोर्ट से मैने यह सफलता हासिल की है।
पूर्वी सिंह, क्लास-10, एमएलएसएवी इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद

Posted By: Inextlive