छठ पूजा घाटों की नगर निगम ने सफाई शुरू करा दी है. हर घाट को चमकाने के लिए 60 इम्प्लाई जा रहे है. सैटर डे को घाटों से 110 मीट्रिक टन कचरा उठाया गया. साथ ही घाटों में ड्रिकिंग वाटर व स्ट्रीट लाइट्स की भी व्यवस्था की जा रहा है. इसके अलावा कत्रिम तालाबों की खोदाई के लिए जगह चिह्नित हो गयी है. संडे से सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा. इसके अलावा रंगोली भी सजाई जाएगी.

कानपुर (ब्यूरो)। छठ पूजा घाटों की नगर निगम ने सफाई शुरू करा दी है। हर घाट को चमकाने के लिए 60 इम्प्लाई जा रहे है। सैटर डे को घाटों से 110 मीट्रिक टन कचरा उठाया गया। साथ ही घाटों में ड्रिकिंग वाटर व स्ट्रीट लाइट्स की भी व्यवस्था की जा रहा है। इसके अलावा कत्रिम तालाबों की खोदाई के लिए जगह चिह्नित हो गयी है। संडे से सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा रंगोली भी सजाई जाएगी।

रास्ते भी होंगे रोशन
सरसैया घाट, बर्रा, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट, सीटीआई नहर, अरमापुर, पनकी आवास विकास, बैराज, शास्त्रीनगर समेत आसपास के एरिया में छठ पूजा होती है। छठ पूजा स्थल और उसको जाने वाले रास्तों को भी नगर निगम रोशन करेगा। एलईडी लाइट लगाने के साथ ही हाईमास्क भी लगाए जाएगे। इसके अलावा झालर लगेगी.छठ पूजा स्थल में लगे हैंडपंप और सबमर्सिबल पंपों को ठीक कराने के साथ ही स्थलों में पेयजल के लिए क्लोरीन युक्त पानी के टैंकर लगाए जाएंगे। इसके अलावा घाटों का जाने वाले खराब रास्तों पर पैचवर्क कराया जाएगा।

इसके लिए पहले ही महापौर प्रमिला पांडेय और म्यूनिसिपल कमिश्नर सुधीर कुमार ने आॉफिसर्स को आदेश दिए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। रबिश डिपार्टमेंट के प्रभारी ए रहमान ने बताया कि घाटों में सफाई के साथ ही कचरा भी उठाया भी जा रहा है। सैटरडे को घाटों से 110 मीट्रिक टन कचरा निकला है। संडे से और इम्प्लाई लगाकर सफाई करायी जाएगी।

Posted By: Inextlive