आई एक्सक्लूसिव

- स्मार्ट सिटी के 50 पॉल्यूशन सेंसर की रिपोर्ट में लगातार मास्क और पानी छिड़काव की दी जा रही नसीहत

- बारिश के भरोसे छोड़ दिया सिटी का पॉल्यूशन, कई एरियॉज में सीवियर कंडीशन होने के बाद भी नहीं हो रहा छिड़काव

-पिछले 4 दिनों से पॉल्यूशन के मामले में देश में सबसे पॉल्यूटेड सिटी बना हुआ है कानपुर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : विंटर सीजन की शुरुआत में पॉल्यूशन को लेकर बहुत हल्ला मचा। इससे लड़ने को लेकर कई दावे भी किए गए, लेकिन एक महीने बाद जनवरी में भी हालात जस के तस हैं। नतीजतन देश की सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी हवा के बीच कानपुराइट्स सांस लेने को मजबूर हैं। वहीं स्मार्ट सिटी के तहत लगे पॉल्यूशन सेंसर एयर क्वालिटी इंडेक्स की तरफ से लगातार नगर निगम को मास्क और पानी के छिड़काव की एडवाइस दी जा रही है। लेकिन इसपर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। आपको बता दें कि ये हाल तब है जब पिछले कई दिनों से कानपुर देश की टॉप-10 पॉल्यूटेड सिटीज में शामिल है।

रिपोर्ट भी कोई नहीं देखता

नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी से रोजाना पॉल्यूशन का डाटा भेजने को कहा था। स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक रोज रिपोर्ट भेजी जाती है। रिपोर्ट में मास्क और पानी के छिड़काव की एडवाइस भी लगातार दी जा रही है। लेकिन इन रिपो‌र्ट्स पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

-----------

सारे इंतजाम को लगी ठंड

नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने ज्वाइन करते ही पानी के छिड़काव को लेकर वाटर टैंक में स्प्रिंकलर लगवाए थे। लेकिन बारिश के बाद से मानो सभी इंतजामों को ठंड लग गई है। ट्यूजडे को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक एक्यूआई 353 पर रहा। जबकि देश में 7वीं पॉल्यूटेड सिटीज में कानपुर रहा। इसके अलावा 13 जनवरी को कानपुर देश में फ‌र्स्ट पोजिशन पर था।

------------

सड़कों पर धूल ही धूल

पिछले कई दिनों बारिश हुई, लेकिन मिट्टी सूखने के बाद डस्ट पॉल्यूशन फिर से चरम पर पहुंच गया है। एन्वॉयरमेंट में नमी होने की वजह से सस्पेंडेड पार्टिकल ऊपर नहीं जा पा रहे हैं। इससे पॉल्यूशन घना हो चुका है। पेड़ों पर धूल की मोटी चादर बिछ चुकी है। वहीं न तो सड़कों और न ही पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

------------

पॉल्यूशन मिटाने को ये थी तैयारियां

-10 टैंकर में लगाए गए थे स्प्रिंकलर

-हर जोन में बिजी सड़कों पर होना था छिड़काव

-सेंसर वाले एरियाज में लगातार पानी का छिड़काव

-ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले व्हीकल पर कार्रवाई

-------------

पॉल्यूशन में नाम हो रहा बदनाम

डेट एक्यूआई (पीएम 2.5भ्) देश में पोजिशन

14 जनवरी 353 7

13 जनवरी 437 1

12 जनवरी 359 3

11 जनवरी 360 1

नोट- आंकड़े सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के हैं।

--------------

इन एरिया में हालात बेहद खराब

एरिया एक्यूआई (पीएम 2.5)

सिंहपुर मोड़ 500 सीवियर

नैराना चौराहा 500 सीवियर

जरीबचौकी चाैराहा 444 सीवियर

---------------

ट्यूजडे को पॉल्यूशन 'वैरी पुअर'

एरिया एक्यूआई (पीएम 2.5)

आईआईटी गेट तिराहा 352 वैरी पुअर

रावतपुर तिराहा 355 वैरी पुअर

नौबस्ता चौराहा 330 वैरी पुअर

गुरुदेव पैलेस चौराहा 311 वैरी पुअर

भैरोंघाट चौराहा 380 वैरी पुअर

कोयला नगर 350 वैरी पुअर

मरियमपुर चौराहा 329 वैरी पुअर

मोतीझील 376 वैरी पुअर

ग्रीनपार्क चौराहा 388 वैरी पुअर

गोल चौराहा 300 पुअर

नोट- आंकड़े स्मार्ट सिटी के तहत लगे पॉल्यूशन सेंसर के हैं।

-------------------्र

Posted By: Inextlive