उर्सला हॉस्पिटल की एमआरआई मशीन खराब हो गई है. एमआरआई कराने आने वाले पेशेंट को बिना जांच कराए ही लौटना पड़ रहा है या मजबूरन प्राइवेट सेंटर जाना पड़ रहा है. पेशेंट को हैलट हॉस्पिटल में जाकर जांच कराने की सलाह भी दी जा रही है. स्टाफ के मुताबिक मशीन लगभग 10 दिन से खराब है. कैमरा टेक्निकल कारणों से काम नहीं कर रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। उर्सला हॉस्पिटल की एमआरआई मशीन खराब हो गई है। एमआरआई कराने आने वाले पेशेंट को बिना जांच कराए ही लौटना पड़ रहा है या मजबूरन प्राइवेट सेंटर जाना पड़ रहा है। पेशेंट को हैलट हॉस्पिटल में जाकर जांच कराने की सलाह भी दी जा रही है। स्टाफ के मुताबिक मशीन लगभग 10 दिन से खराब है। कैमरा टेक्निकल कारणों से काम नहीं कर रहा है।

इंजीनियर को फिर से बुलाया

उर्सला हॉस्पिटल के डायरेक्टर एचडी अग्रवाल ने बताया कि एमआरआई मशीन के मेंटिनेंस के लिए इंजीनियर को बुलाया गया था। इंजीनियर ने मशीन को सही कर दिया था लेकिन एक दो दिन बाद उसका कैमरा खराब हो गया। जिसकी वजह से पेशेंट की जांच नहीं हो पा रही है। अब इंजीनियर को दोबारा बुलाया गया है। दो से तीन दिनों में मशीन चालू हो जाएगी।

डेली 7 से 8 पेशेंट
उर्सला हॉस्पिटल के ऑफिसर्स के मुताबिक डेली हॉस्पिटल में 7 से 8 पेशेंट एमआरआई के लिए आते हैं। प्राइवेट सेंटर की तुलना में यहां जांच बेहद सस्ती होती है। हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन साल 2012 में लगाई गई थी। अब पेशेंट की संख्या भी अधिक हो गई है। लिहाजा जल्द ही लेटेस्ट और उच्च क्षमता वाली एमआरआई मशीन लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive