Kanpur Crime News: बच्चों के सामने मां की हत्या, बोले- पापा ने मम्मी को गला दबाकर मार डाला
कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: कल्याणपुर में एक पति ने अवैध संबधों का विरोध करने पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने दो बच्चोंं के सामने ही पत्नी का पीट-पीट कर मार डाला। बच्चे मां को छोड़ देने के लिए चीखते रहे लेकिन हैवान बने पति को बच्चों पर भी तरस नहीं आया। पिटाई से भी जब उसका मन नहीं भरा तो फिर गला दबाकर जान ले ली। इसके बाद रात भर शव के साथ ही बैठकर रोता रहा। अगले दिन पत्नी के मायको वालों का खबर दी। मायके से आए परिजनों ने वारदात के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस जांच करने पहुंची तो मासूम बच्चों ने आंखों के सामने हुई पूरी वारदात पुलिस को सुना डाली।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि कल्याणपुर निवासी 28 साल का जितेंद्र कश्यप ई-रिक्शा ड्राइवर है। परिवार में 28 साल की पत्नी विनीता कश्यप और दो बच्चे 8 साल का शनि और 4 साल की प्रीति थे। जितेंद्र की सास मैथा कानपुर देहात निवासी राम दुलारी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस को उनकी बेटी की हत्या की सूचना दी। मौके पर कल्याणपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। दोनों बच्चों के साथ पड़ोसियों से भी पूछताछ की। जिसने भी वारदात के बारे में सुना दहल गया।
दोनों बच्चों ने पूछताछ में बताया कि पापा और मम्मी का झगड़ा हुआ था। झगड़ा होने के बाद पापा ने मम्मी को पीटना शुरू कर दिया। हमने मम्मी को बचाने की कोशिश की तो पापा ने डांट दिया और मम्मी को पीटते रहे। इसके उन्होंने साड़ी से गला दबा दिया। वहीं, मोहल्ले वालों ने भी जितेंद्र पर आए दिन मारपीट करने और प्रताडऩा का आरोप लगाया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है। रिश्तेदारों को दी सूचना पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पति ने बताया कि पत्नी की हत्या गुरुवार देर शाम ही कर दी थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। वो रात भर उसके शव के साथ बैठा रहा और रोता रहा। आरोपी ने पत्नी के रिश्तेदारों को जानकारी दी और उसके बाद मृतका की मां कानपुर देहात से शुक्रवार सुबह कल्याणपुर पहुंची तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अवैध संबंधों के चलते विवाद
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि ई-रिक्शा चालक जितेंद्र कश्यप का किसी महिला से अवैध संबंध थे। इसका पत्नी विनीता विरोध करती थी। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में विवाद होता था। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र ने पत्नी की मारपीट के बाद हत्या कर दी। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि जितेंद्र से पूछताछ की जा रही है। उसकी सास की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बहुत मिलनसार थी विनीता मोहल्ले वालों ने बताया कि विनीता का स्वभाव बहुत अच्छा था। वह मिलनसार थी, जितेंद्र उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। फ्राइडे सुबह जब परिवार वाले अंदर कमरे में पहुंचे तो विनीता के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। पीठ, कंधे, पेट, हाथ और जांघ पर पिटाई के नीले निशान मिले हैैं। हत्या के पहले जितेंद्र ने विनीता की जमकर पिटाई की थी। फॉरेंसिक टीम को भी विनीता के गले से हाथों के निशान मिले हैैं।प्रेमिका से भी की पूछताछ
मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन के पति के किसी और से अवैध संबंध थे। इसका बहन विरोध करती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था। इसी बात पर अब उसकी हत्या कर दी गई। मोहल्ले वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका से पूछताछ शुरू की।
- अवैध संबंधों के विरोध पर ही पति ने वारदात को दिया अंजाम
-पुलिस मौके पर पहुंची तो विनीता के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे
-पीठ, कंधे, पेट, हाथ और जांघ पर पिटाई के मिले पुलिस को निशान
-फॉरेंसिक टीम को भी विनीता के गले पर भी मिले हाथों के निशान
-दोनों बच्चों ने पुलिस को बताया, पिता ने मम्मी के साथ क्या किया
- आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस