Kanpur CrimeNews: 30 किलो गांजे के साथ पकड़ी गई मां और बेटियां
कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: चकेरी पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए ड्रग तस्कर महिला और उसकी दो बेटियों को 30 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला मध्य प्रदेश के सतना जिले से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करती थी। चार साल पहले वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ चमनगंज से गांजा तस्करी के मामले में भी जेल जा चुकी है।
एक ट्रॉली, चार हैंड बैग
एसीपी चकेरी दिलीप कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि कांशीराम कॉलोनी स्थित अलकनंदा चौराहे के पास देर रात चेङ्क्षकग के दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे, रामादेवी चौकी प्रभारी विनीत त्यागी और दारोगा रविशंकर ने स्वाट टीम प्रभारी शरद तिलारा के साथ महिला और दोनों युवतियों को शक होने पर रोका। चेङ्क्षकग के दौरान एक ट्राली बैग और चार हैंडबैग में कुल 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। महिला ने अपना नाम पूजा कटियार और खुद को बिल्हौर के माखनपुरवा गांव का निवासी बताया।
वाट््सएप काङ्क्षलग के जरिए
पूजा ने बताया कि उसके साथ दोनों बेटियां काजल और रिया हैं। वहसतना से गांजा खरीदकर शहर लाती है। वाट््सएप काङ्क्षलग के जरिए अलग-अलग स्थानों पर बिक्री करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांजा तस्करी में महिला और उसकी बेटियां भी शामिल रहती हैं। ये लोग ट्राली बैग में इस तरह इसे लेकर चलती हैं ताकि किसी को कोई शक न हो।