Kanpur News: आम्रपाली शैली में सजा मां का दरबार
कानपुर (ब्यूरो) सिटी में दुर्गा पूजा की धूम मची है। लोग पंडालों में माता की मूर्ति सजाकर समारोह मना रहे हैैं। साउथ कानपुर यूनिक कल्चरल सोसायटी श्याम नगर, रामपुरम में हर साल की तरह इस साल भी 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन किया गया है। इस बार कोलकाता के मूर्तिकार सोनू पाल ने आम्रपाली शैली में 14 फीट ऊंचाई की भव्य मू्र्ति का निर्माण किया है। कानपुर में पहली बार श्याम नगर चौराहे से पूजन स्थल तक प्रकाश की व्यवस्था बंगाल की तर्ज पर की गई है। श्री हरी लॉन में डांडिया
वेडनसडे को संस्था ने श्री हरी लॉन में डांडिया का आयोजन किया। सतरंगी रोशनी में धूमधाम के साथमाता की आरती की गई। उसके बाद बंगाली समाज के लोगों के साथ आसपास के लोगों ने डांडिया और गरबा में हिस्सा लिया। संस्था के संजय सरकार ने बताया पर्यावरण मित्रता को ध्यान में रख मूर्ति से लेकर खान-पान आदि में प्लास्टिक का यूज नहीं हुआ है। आज का विशिष्ट आकर्षण रामलला की मूर्ति वाला सेल्फी प्वॉइंट है। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रोनिल सरकार स्मृति द्वार बनाया गया है।