बार एसोसिएशन चुनाव में 99 प्रत्याशी मैदान में हैं. थर्सडे को 6516 एडवोकेट मतदान करेंगे. 15 बूथों में चुनाव होगा. सुबह नौ से पांच बजे तक मतदान होगा. सबसे पहले प्रत्याशी मतदान करेंगे. मतदान के दौरान मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. डीएवी डिग्री कॉलेज में मतदान के बाद मतपेटिका बार एसोसिएशन हॉल के स्ट्रांग रूम में रखवाकर सील कराया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो)। बार एसोसिएशन चुनाव में 99 प्रत्याशी मैदान में हैं। थर्सडे को 6516 एडवोकेट मतदान करेंगे। 15 बूथों में चुनाव होगा। सुबह नौ से पांच बजे तक मतदान होगा। सबसे पहले प्रत्याशी मतदान करेंगे। मतदान के दौरान मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। डीएवी डिग्री कॉलेज में मतदान के बाद मतपेटिका बार एसोसिएशन हॉल के स्ट्रांग रूम में रखवाकर सील कराया जाएगा। वहीं, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बैठक करके पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सुरक्षा में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

सीओपी नंबर और क्यूआर कोड से ही पड़ेगा वोट

एल्डर्स कमेटी चेयरमैन उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान सीओपी नंबर और एसोसिएशन की ओर से जारी क्यूआर कोड से ही पड़ेगा। क्यूआर कोड स्लिप लाना अनिवार्य होगा। मतदान केंद्र में किसी भी तरह का शस्त्र लाना मना है। बेरीकेडिंग नंबर एक कोऑपरेटिव बैंक के पास प्रत्याशियों के बैठने की व्यवस्था है। कोई भी प्रत्याशी या समर्थक बेरीकेडिंग के अंदर मतदाता से वोट नहीं मांगेगा।

इस दौरान डीएवी डिग्री कॉलेज से गोरा कब्रिस्तान तिराहे तक रेड जोन रहेगा। रेड जोन में किसी भी प्रत्याशी का होर्डिंग और बैनर नहीं लगेगा। मतदान स्थल और रेड जोन के अंदर कोई भी बूथ और टेंट नहीं लगेगा।


60 कैमरों से निगरानी, रिहर्सल हुआ
बार एसोसिएशन चुनाव की निगरानी 60 कैमरों से होगी। इसके लिए पुलिस की टीम ने बुधवार को रिहर्सल किया। सीसीटीवी कैमरे से लगातार चुनाव की निगरानी होगी। कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। तीन एरिया में चुनाव को बांटा गया है।

Posted By: Inextlive