Kanpur Crime News: मंडे को रावतपुर पुलिस को मूवमेंट के दौरान संदिग्ध लोगों को टोकने पर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर कानपुर से मोबाइल चोरी कर या छीनकर झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में बेचते थे.


कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: मंडे को रावतपुर पुलिस को मूवमेंट के दौरान संदिग्ध लोगों को टोकने पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर कानपुर से मोबाइल चोरी कर या छीनकर झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में बेचते थे। पुलिस ने दोनों के पास से 14 मोबाइल बरामद किए हैैं। पुलिस, आरोपियों को जेल भेजकर गैैंग के दूसरे शातिरों की तलाश कर रही है।

चोरी के मोबाइल खरीदने वालों की जांच में जुटी पुलिसरावतपुर पुलिस मूवमेंट पर थी। नव निर्मित मामा तालाब के पास दो संदिग्ध लोगों को बैठा देख टोकने पर दोनों भागने लगे। पुलिस पर फायर करते हुए दोनों भागे तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस सहित चोरी के 14 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए हैं।मोबाइल खरीदने वालों की भी जानकारी
पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम पश्चिम बंगाल कल्याणी श्रीमंदिर थाना सनालपुर निवासी रोनित नोनिया उम्र 2& साल, दूसरे ने झारखंड तीन पहाड़ बाबेपुर थाना राजमहल निवासी ओमकुमार बताया है। साथ ही बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। भीड़भाड़ वाले इलाकोंं में लोगों के मोबाइल पार कर देते थे। पश्चिम बंगाल और झारखंड में चोरी के मोबाइल आसानी से बिक जाते हैैं। वहां पर मोबाइल बेच देते थे। पुलिस, चोरी के मोबाइल खरीदने वालों की भी जानकारी जुटा रही है।

Posted By: Inextlive