Kanpur News: निर्माणाधीन मकान में करंट से नाबालिग की मौत
कानपुर (ब्यूरो)। गुजैनी के तात्याटोपे नगर के निर्माणाधीन मकान में करंट की चपेट में आने से नाबालिग की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही मकान मालिक बैंक मैनेजर घर पर ताला लगाकर भाग निकले। उधर, गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।
ताला बंद कर भागा मालिकबागपुर कानपुर देहात के रहने वाले मो। नफीस ने बताया कि उनका 15 साल का बेटा नाजिम मजदूरी करता था। वह गुजैनी तात्याटोपे नगर में बैंक मैनेजर विमल यादव के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। मकान में वायरिंग का तार खुला पड़ा हुआ था।
करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद मकान मालिक वहां से भाग निकला, अस्पताल ले जाना भी मुनासिब नहीं समझा। गुजैनी इंस्पेक्टर विनय तिवारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने निर्माणाधीन मकान के मालिक की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।