शिवराजपुर के दुबियाना गांव में सेटरडे को मानसिक रूप से परेशान एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. खेत पर मौजूद फैमिली मेंबर्स को घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. शिवराजपुर थाना क्षेत्र के दुबियाना गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा के अनुसार उनकी 20 साल की बेटी जया शर्मा सेटरडे को घर पर अकेली थी. परिवार के लोग फसल की रखवाली के लिए खेतों की गए थे.


कानपुर (ब्यूरो)। शिवराजपुर के दुबियाना गांव में सेटरडे को मानसिक रूप से परेशान एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। खेत पर मौजूद फैमिली मेंबर्स को घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के दुबियाना गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा के अनुसार उनकी 20 साल की बेटी जया शर्मा सेटरडे को घर पर अकेली थी। परिवार के लोग फसल की रखवाली के लिए खेतों की गए थे।

घर लौटने पर हुई जानकारी
फैमिली मेंबर्स ने खेतों से घर लौटने पर बेटी को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और न ही वह कहीं दिखाई पड़ी। कमरे में जाकर देखा तो बेटी का शव छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका हुआ था। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और आवाज़ सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई थाना प्रभारी बृजेश कुमार के अनुसार फैमिली मेंबर्स की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive