भारत बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी कानपुराइट्स कर रहे हैैं. इसके साथ ही कमिश्नरेट पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था का खाका मजबूत कर लिया है. माउंटेन पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसी एटीएस की टीम को भी होटल से लेकर ग्राउंड तक की सिक्योरिटी में लगाया गया है. मंडे को 20 कांस्टेबिल की एसएलआर से लैस टीम को ग्राउंड की सिक्योरिटी में लगा दिया गया है. ग्राउंड और आसपास का एरिया थ्री लेयर्ड सिक्योरिटी में रहेगा.

कानपुर (ब्यूरो)। भारत बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी कानपुराइट्स कर रहे हैैं। इसके साथ ही कमिश्नरेट पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था का खाका मजबूत कर लिया है। माउंटेन पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसी (एटीएस) की टीम को भी होटल से लेकर ग्राउंड तक की सिक्योरिटी में लगाया गया है। मंडे को 20 कांस्टेबिल की एसएलआर से लैस टीम को ग्राउंड की सिक्योरिटी में लगा दिया गया है। ग्राउंड और आसपास का एरिया थ्री लेयर्ड सिक्योरिटी में रहेगा।

पिचों की होगी सुरक्षा
इनर कार्डेन में निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैैं। ग्राउंड में खुलने वाले हर गेट पर निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड मौजूद दिखाई दिए। ग्राउंड को चारों ओर से एसएलआर (सेल्फ लोडिंग रायफल) के साथ 20 सिपाही दिखाई दिए। प्रैक्टिस पिच समेत चार पिचों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैैं। सारे स्टैैंड्स पर प्राइवेट बाउंसर लगाए गए हैैं। आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ग्राउंड और ग्रीन पार्क की बाउंड्री के बीच का एरिया स्पेशल सेल के पुलिस कर्मियों की कस्टडी में रहेगा। अगर सुपर आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ये ग्रीन पार्क के चारों और का एरिया है। यहां माउंटेन पुलिस की पेट्रोलिंग होगी।


टीमों की सुरक्षा में दो आईपीएस
दोनों टीमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दो आईपीएस अधिकारियों की होगी जो दूसरे जिलों से मैच ड्यूटी में तैनात किए गए हैैं। इनकी जिम्मेदारी ये भी होगी कि इस बात पर ध्यान रखा जाए कि कोई बाहर का आदमी आकर खिलाडिय़ों को न तो डिस्टर्ब करे और न ही मिलने की कोशिश करे। हालांकि दोनों होटलों में एलआईयू (लोकल इंटेलीजेंस यूनिट) के साथ खुफिया के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इन दो आईपीएस अधिकारियों के पास खिलाडिय़ों के कमरे के बाहर की लॉबी का भी एक्सेस रहेगा, जिससे इधर आने जाने वालों पर नजर रखी जा सकेगी। पुलिस के सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई है। मंडे देर शाम हुई ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी बताई गई।

साबरमती, कालिंदी और गुड्स ट्रेन की घटना को देखते हुए विशेष सुरक्षा
बीते दिनों कानपुर में तीन बड़ी शरारतों को अंजाम दिया गया। साबरमती के सामने जहां स्टोन स्लीपर डालकर पलटाने की कोशिश की गई वहीं कालिंदी के आगे सिलेंडर रखकर डिरेल करने की कोशिश की गई वहीं संडे को गुड्स ट्रेन के सामने सिलेंडर रखा गया। इन सभी घटनाओं को कमिश्नरेट ने गंभीरता से लिया है, लिहाजा विशेष सुरक्षा के इंतजाम तो किए ही गए हैैं, साथ ही पुलिस विभाग सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहता है।

Posted By: Inextlive