दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में मंडे देर रात स्याही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. परिसर में चार और फैक्ट्रियां संचालित होती हैं जिसमें एक गार्ड और दो कर्मचारी भी रात में मौजूद थे. आग की ऊंची लपटों को देख वे चीखते चिल्लाते बाहर भागे. तभी केमिकल के ड्रमों में आग लगने से एक के बाद एक 15 से ज्यादा तेज धमाके हुए. जिससे पूरा दादानगर फैक्ट्री एरिया दहल उठा. मौके पर शहर के विभिन्न फायर स्टेशन से दमकल की 10 गाडिय़ां पहुंचीं और दीवार तोडक़र करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

कानपुर (ब्यूरो)। दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में मंडे देर रात स्याही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। परिसर में चार और फैक्ट्रियां संचालित होती हैं, जिसमें एक गार्ड और दो कर्मचारी भी रात में मौजूद थे। आग की ऊंची लपटों को देख वे चीखते चिल्लाते बाहर भागे। तभी केमिकल के ड्रमों में आग लगने से एक के बाद एक 15 से ज्यादा तेज धमाके हुए। जिससे पूरा दादानगर फैक्ट्री एरिया दहल उठा। मौके पर शहर के विभिन्न फायर स्टेशन से दमकल की 10 गाडिय़ां पहुंचीं और दीवार तोडक़र करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

3.00 बजे रात करीब फैक्ट्री में लगी भीषण आग
15 से ज्यादा केमिकल के ड्रम फटने से धमाके
10 गाडिय़ां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंचीं
04 घंटे लग गए आग को पूरी तरह काबू करने में


एक कैम्पस में तीन फैक्ट्री
नवाबगंज निवासी दिनेश अंतर्वेदी ने बताया कि उनका दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाट है,जिसमें स्वरूप नगर निवासी संजय महेश की स्याही फैक्ट्री, गौरव टंडन की पालीथीन बनाने की फैक्ट्री्, उसके बगल में धागा और मसाले पिसाई की फैक्ट्री है। जबकि उनका पहली मंजिल पर फ्रैबिक्रेशन का काम है। संजय महेश्वरी ने बताया कि फैक्ट्री को उनकी बेटी मुस्कान और उनके साझीदार आदित्य गुप्ता देखते हैं। देर रात करीब तीन बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली।

गार्ड ने दी सूचना
आग की ऊंची लपटों को देख धागा फैक्ट्री का गार्ड शिव कुमार अवस्थी और पिसाई फैक्ट्री में सो रहे दो कर्मचारी चीखते चिल्लाते हुए बाहर भागे। इसके बाद सूचना मालिक और कंट्रोल रूम पर दी गई। मौके पर फजलगंज,किदवई नगर,मीरपुर, जाजमऊ समेत अन्य फायर स्टेशन से 10 दमकल पहुंची और तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में आग बुझाने और फायर सेफ्टी को लेकर क्या इंतजाम थे, फायर डिपार्टमेंट इसकी जानकारी जुटा रहा है।

Posted By: Inextlive