रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्राइडे सुबह तडक़े प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से हडक़ंप मच गया. आग की ऊंची -ऊंची लपटें देख आसपास के रहने वालों ने आग देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

कानपुर (ब्यूरो)। रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्राइडे सुबह तडक़े प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से हडक़ंप मच गया। आग की ऊंची -ऊंची लपटें देख आसपास के रहने वालों ने आग देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से नुकसान हुआ है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

चाचा नेहरू अस्पताल के पास
रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोपरगंज इलाके में चाचा नेहरू अस्पताल के पास प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। शुक्रवार की सुबह तकरीबन 4 बजे के बाद आग की ऊंची लपट गोदाम से उठती हुई दिखाई दी। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों ने आग देख शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

तेजी से फैली आग की लपटें
प्लास्टिक के गोदाम से आग की ऊंची ऊंची लपट उठ रही थी, अन्य फायर स्टेशनों से भी कुछ ही देर में गाडिय़ां पहुंच गई। तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से आग तेजी से फैल रही थी।

4 फायर स्टेशन की गाडिय़ां पहुंचीं
मौके पर फायर कर्मी पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। शहर के लाटूश रोड, मीरपुर किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन की गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची। आठ गाडिय़ों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से नुकसान हुआ है। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive