बर्रा में रविवार भोर पहर 4.15 पर खड़ी सीएनजी बस में भीषण आग लग गई. कंट्रोल रूम में सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची. कुछ ही देर में मशक्कत करते हुए फायर कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझा दिया. फायर कर्मियों के अनुसार बस पेट्रोल पंप के नजदीक थी समय पर फायर कर्मियों ने आग बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया. घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा में रविवार भोर पहर 4.15 पर खड़ी सीएनजी बस में भीषण आग लग गई। कंट्रोल रूम में सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। कुछ ही देर में मशक्कत करते हुए फायर कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझा दिया। फायर कर्मियों के अनुसार बस पेट्रोल पंप के नजदीक थी, समय पर फायर कर्मियों ने आग बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

पूरी बस जलकर हो गई थी खाक
बर्रा थाना क्षेत्र में बाईपास में स्थित बने पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। जब तक लोग सूचना देते तब तक पूरी बस में आग पहुंच गई। धू-धूकर जल रही बस को देखकर वहां से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस दौरान उस दौरान कोई यात्री मौजूद नहीं था।

सूचना के बाद तत्काल फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर करीब 30 मिनट में फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। सीएफओ दीपक शर्मा का कहना है कि बस में आग आग शॉर्ट सर्किट की वजह से बताया जा रहा है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Posted By: Inextlive