Kanpur News: दीपोत्सव को लेकर रात तक गुलजार रहे बाजार
कानपुर (ब्यूरो)। थर्सडे को रोशनी का पर्व दीपावली है और शाम 6.06 से 7.52 बजे तक पूजन का शुभ मुहूर्त है। दीपोत्सव को लेकर कानपुराइट्स में जबरदस्त उत्साह है। धूमधाम से दीपावली मनाने की तैयारियां बुधवार को भी जारी रहीं। लगभग पांच हजार करोड़ की की धनतेरस मनाने के बाद बुधवार को भी बाजारों की रौनक बरकरार रही। सुबह से देर रात तक बाजार चमकते रहे। एकबार फिर शॉपिंग का दौर शुरू हो गया। रात तक खरीददारी का दौर चलता रहा। लोगों ने दीप, डिजायनर दीएं खरीदे वहीं दूसरी ओर घरों को और जगमगाने के लिए झालर व डेकोरेटिव लाइट्स खरीदे। रेडीमेड गारमेंट, क्रैकर्स मार्केट्स, मिठाई की दुकानों में भीड़ रही।
धैर्य लक्ष्मी योग का शुभ संयोग
ज्योतिष रत्न पंडित दीपक पांडेय कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि थर्सडे को दोपहर 3.54 बजे से प्रारम्भ होगी। सूर्योदय से रात 12.45 बजे तक चित्रा नक्षत्र, तत्पश्चात पूरी रात स्वाती नक्षत्र है। सूर्योदय से 9.51 बजे तक विषकुंभ योग व इसके बाद प्रीति योग प्रारम्भ होगा। इसलिए सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त शाम 6.06 से 7.52 बजे तक है। थर्सडे का दिन होने की वजह से धैर्य लक्ष्मी का शुभ संयोग बन रहा है। इस वर्ष महालक्ष्मी, गणेश, सरस्वती असीम कृपा रहेगी।
हॉलीडे का उठाया फायदा
धनतेरस के दिन बर्तन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, ज्वेलरी खरीदने में लोग ज्यादा व्यस्त थे, इसलिए बच्चों के लिए पटाखे खरीदने की ओर ज्यादा ध्यान नहीं गया लेकिन वेडनेस डे का हॉलीडे मिला तो लोग बच्चों को लेकर पटाखे और कपड़े खरीदने निकल पड़े। कल्याणपुर बिठूर रोड, मोतीझील, किदवई नगर, बसन्त विहार, सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर, बीएस पार्क आदि स्थानों में लगे पटाखा बाजार में जबरदस्त भीड़ रही। बच्चों ने अनार, चकरघिन्नी, राकेट, फुलझड़ी के साथ बड़ों ने आसमानी आतिशबाजी खरीदी। वहीं दूसरी ओर माल्स व रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम में सैटरडे को जबरदस्त भीड़ रही है। लोग फैमिली के साथ पहुंचे और उन्हें मनपसन्द कपड़े दिलाए।
पूजन सामाग्र्री
मार्केट्स और मोहल्लों में दीपावली पूजन सामाग्र्री की दुकानों में भीड़ रही है। ज्यादातर लोगों ने धनतेरस को गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्तियां खरीद ली। उनके लिए वस्त्र, माला, आसन व अन्य पूजन सामाग्र्री की खरीदी। लोग फल व मिठाई भी खरीदते नजर आए।
जगमगाया शहर
धनतेरस के पहले ही बहुत से घरों में झालर सज गई थीं लेकिन जिन्हें मौका नहीं लग पाया था, उन्होंने बुधवार की सुबह बिजली की झालरों की सजावट शुरू की। घरों को सजाने की लिए बच्चें दुकानों में झालर, फोकस लाइट आदि खरीदने के लिए दौड़ लगाते दिखे। सजावट के लिए वंदनवार भी खरीदे गए। दीपावली पर घर, अपार्टमेंट, मार्केट्स को झालर्स, डेकोरेटिव लाइट्स आदि से सजाया गया है। घरों को एक-दूसरे से अच्छा सजाने की ऊा होड़ मची रही। शायद इसी वजह से दीपावली के एक दिन भी होलसेल बिजली मार्केट मनीराम बगिया में भीड़ लगी रही है। लोग झालर व अट्रैक्टिव लाइट्स खरीदते रहे। यही हाल मोहल्लों की इलेक्ट्रिकल शॉप्स का भी रहा। वही छोटी दीवाली पर शाम होते ही सिटी झालर व अट्रैक्टिव लाइट्स से जगमगा उठा।