Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स के साथ ट्रेनों का बढ़ा लोड, रूटीन ट्रेनों की चाल बिगड़ी
कानपुर (ब्यूरो)। गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन पर नॉन इंटरलाङ्क्षकग वर्क शुरू हो गया है। जोकि करीब डेढ़ महीने 22 दिसंबर तक चलेगा। ऐसे में गोङ्क्षवदपुरी से होकर पनकी जाने वाली ट्रेनों को अब सेंट्रल से पनकी की ओर भेजा जा रहा है। जिसके से 28 और ट्रेनों का लोड सेंट्रल स्टेशन पर आ गया है। ऐसे में सेंट्रल स्टेशन से नियमित चलने वाली 224 ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। एक ही समय और उसके आसपास आने वाली ट्रेनों को आउटर पर खड़ा करना मजबूरी बन गया है। जिससे लाखों पैसेंजर्स को परेशानी हो रही है।
अप लाइन पर हो रहा कामप्लेटफार्म पर पहले से खड़ी ट्रेनों को पास देने के बाद ही दूसरी ट्रेनों को लिया जा रहा है। हालांकि रेलवे ऑफिसर्स बताते हैं कि गोङ्क्षवदपुरी के प्लेटफार्म नंबर एक की अप लाइन पर इंटरलाङ्क्षकग का काम चल रहा है। चूंकि डाउन लाइन पर कोई कार्य नहीं हो रहा लिहाजा उससे ट्रेनों को गुजारा जा रहा है। जिसके बाद ट्रेनों का लोड आधा रह गया है। ट्रेनों के आउटर पर इंतजार करने से पैसेंजर्स को भी परेशान होना पड़ा।
सेंट्रल से होकर गईं यह ट्रेनेंधनबाद-जम्मू तवी, आसनसोल -आनंद विहार, कामख्या -आनंद विहार एक्सप्रेस, पटना-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दानापुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, पटना-आनंद विहार एक्सप्रेस, पटना -नई दिल्ली एक्सप्रेस, मालदा टाउन -आनंद विहार एक्सप्रेस, सूबेदारगंज -बांद्रा एक्सप्रेस, कटिहार -आनंद विहार, बरौनी- राजकोट एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर- नई दिल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा-खातीपुरा एक्सप्रेस, बरौनी -उधना एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी -उधना एक्सप्रेस, नहारलागुन- हापा एक्सप्रेस, सूबेदारगंज -सूरत एक्सप्रेस, गया-आनंद विहार एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, गुवाहाटी -आनंद विहार एक्सप्रेस, बनारस- वेरावल एक्सप्रेस, सूबेदारगंज -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, बनारस -उधना एक्सप्रेस, कोलकाता - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस, छपरा -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, वाराणसी -गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस और वाराणसी -इंदौर एक्सप्रेस सेंट्रल से होकर गुजारी गईं।
मेमू पकडऩे सेंट्रल पहुंचे यात्री गोङ्क्षवदपुरी पर नॉन इंटरलाङ्क्षकग कार्य के चलते मेमू ट्रेनों को भी यहां के लिए कैंसिल करने का निर्णय लिया गया था। ऐसे में गोङ्क्षवदपुरी और इसके आसपास के पैसेंजर्स को इटावा, टूंडला, मानिकपुर, झांसी, फफूंद की मेमू ट्रेन पकडऩे के लिए सेंट्रल स्टेशन पहुंचना पड़ा। गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन पर रुकने वाली कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर मेमू, कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू, कानपुर सेंट्रल -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू, कानपुर सेंट्रल-टूंडला मेमू , कानपुर सेंट्रल-खजुराहो मेमू, कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू और कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू को गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन पर ठहराव न देने का निर्णय लिया है।