Kanpur News: कैलाश मंदिर शिवाला के शिखर पर गिरी बिजली, प्लास्टर-ईंटें उखड़ी
कानपुर (ब्यूरो)। शिवाला स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर के शिखर पर थर्सडे को बिजली गिर गई। जिससे मंदिर का प्लास्टर और कुछ ईंटे उखड़ गईं। मंदिर के पुजारी आदित्य कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए। उस समय १५-२० भक्त आए थे, जिसमें चार-पांच महिलाएं भी थीं। इस बीच बारिश होने लगी। अचानक बम विस्फोट सी आवाज के साथ मंदिर परिसर में अंधेरा छा गया।
जान माल का नुकसान नहींअलमारी खोलने का प्रयास किया तो करंट का झटका लगा। तेज आवाज सुनकर मंदिर के बाहर भीड़ जुट गई। उन लोगों ने बताया कि आकाश में तेज कडक़ के साथ प्रकाश पुंज चमका जो सीधे मंदिर के शिखर पर आकर टकराया, जिससे विस्फोट हुआ। तेज किरणें मंदिर से रगड़ते हुए नीचे तक आईं, जिसकी रगड़ से मलबा नीचे आ गिरा। हालांकि मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। न जान-माल की क्षति हुई है। मंदिर के बिजली के उपकरण और तार ही जले हैं।
टीवी जलीं, इंवर्टर की बैट्री में विस्फोटबिजली गिरने से शिवाला मंदिर परिसर के चारों तरफ रहने वालों के घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए। मनीष तिवारी के इंवर्टर की बैट्री तेज धमाके के साथ फट गई। इसी तरह संतोष पाठक, अभिनव बाजपेई, विनीत ङ्क्षसह, अविनाश चंद्र बाजपेई, शिवेन्द्र श्रीवास्ताव के घर की टीवी, बिजली के उपकरण, पंखे, कूलर, एलईडी बल्ब व ट््यूबलाइट फुंक गए। मंदिर के सामने ही अजय त्रिवेदी की दुकान है, उनके यहां सीसी कैमरे लगे थे, जो तेज आवाज के साथ फूट गए।