-कानपुर सेंट्रल पर आने वाले लाखों पैसेंजर्स को रेलवे देने जा रहा है एक और बड़ा तोहफा

- सफर आरामदायक बनाने के लिए हर प्लेटफार्म पर लगाई जा रही लिफ्ट, काम हो गया पूरा

KANPUR। कानपुर सेंट्रल पर इंडिपेंडेंस डे यानि 15 अगस्त को रेलवे कानपुराइट्स को एक और बड़ी फैसिलिटी का तोहफा देने जा रहा है। 15 अगस्त से पैसेंजर्स को सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। जिसका शुभारंभ इलाहाबाद डिवीजन के डीआरएम करेंगे। लिफ्ट लगने से पैसेंजर का सफर और भी आरामदायक हो जाएगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक, खासतौर पर सीनियर सिटीजन व हैंडीकैप्ड पैसेंजर्स को सुविधा देने के लिए सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया गया था। जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। 15 अगस्त से लिफ्ट सेवा शुरू कर दी जाएगी।

200 करोड़ का बजट

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बीते दिनों इंस्पेक्शन के दौरान इलाहाबाद डीआरएम अमिताभ कुमार ने बताया था कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन में विभिन्न पैसेंजर्स सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट रेलवे बोर्ड से अलॉट किया गया था। जिसमें लिफ्ट, एस्कलेटर, टिन शेड की मरम्मत, वीआईपी पैसेंजर्स के लिए वेटिंग रूम व सिटी साइड का डेवलपमेंट करने का काम प्रस्तावित था।

कैंट साइड भी मिलेगी सुविधा

सेंट्रल पर पैसेंजर्स सुविधाएं बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है। सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। पिछले हफ्ते शहर आए इलाहाबाद डिवीजन के डीआरएम अमिताभ कुमार ने कैंट साइड में चल रहे एस्कलेटर निर्माण के काम को जल्द पूरा कराने का आदेश दिए थे। अफसरों का कहना है कि सितंबर तक पैसेंजर्स को कैंट साइड पर एस्कलेटर की फैसलिटी मिलने लगेगी।

आंकड़े

200 करोड़ के डेवलपमेंट वर्क चल रहे हैं

5 लिफ्ट प्लेटफा‌र्म्स पर लगाई जा रही हैं

3 एस्कलेटर सेंट्रल पर पहले से चल रहे हैं

1 एस्कलेटर कैंट साइड लगाया जा रहा है

'' पैसेंजर्स लगेज लेकर आसानी से प्लेटफार्म पर आ-जा सके। इसके लिए सभी प्लेटफार्म पर एस्कलेटर(स्वचालित सीढि़यां)लगाने का काम चल रहा है। सीनियर सिटीजन व हैंडीकैप्ड पैसेंजर्स को खासतौर पर इसका फायदा मिलेगा। 15 अगस्त से लिफ्ट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive