गंगा का लेवल बढ़ा, वॉर्निग प्वांइट से 64 सेमी. दूर
-जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, पांडु नदी में भी बाढ़ जैसे हालात
kanpur@inext.co.in KANPUR : बारिश के साथ गंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। वेडनसेड को वाटर लेवल बैराज पर 112.45 मीटर पहुंच गया। जिसके चलते बैराज के 30 गेट में 8 गेट खोल दिए गए हैं। भैरोघाट पंपिंग स्टेशन में वाटर लेवल 359 फीट पहुंच गया है। वहीं पांडु नदी में भी वाटर लेवल खतरनाक तरीके से बढ़ने लगा है। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और 19 रिलीफ कैंप बना दिए गए हैं। डीएम विजय विश्वास पंत ने भी पांडु नदी का निरीक्षण किया और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। नगर निगम, केस्को, आपूर्ति विभाग, केडीए समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। -------------- गंगा बैराज का हाल वाटर लेवल -112.45 मीटर चेतावनी बिंदु - 113 मीटरखतरे का निशान - 114 मीटर
नरौरा बांध से पानी छोड़ा - 1727 क्यूसेक बैराज से डाउन स्ट्रीम पानी - 8502 क्यूसेक