1700 करोड़ की नजूल की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने में गिरफ्तार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और अन्य आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. थर्सडे को पुलिस ने दो नए मुकदमे दर्ज किए हैं. ताजा मामले में तो उन एक्शन हो ही रहा है इसके साथ पुराने मुकदमों को भी निकालकर जांच शुरू हो गई है. कई पुराने मामलों के पीडि़त भी आगे आकर केस दर्ज करा रहे हैैं.

कानपुर (ब्यूरो)। 1700 करोड़ की नजूल की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने में गिरफ्तार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और अन्य आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। थर्सडे को पुलिस ने दो नए मुकदमे दर्ज किए हैं। ताजा मामले में तो उन एक्शन हो ही रहा है, इसके साथ पुराने मुकदमों को भी निकालकर जांच शुरू हो गई है। कई पुराने मामलों के पीडि़त भी आगे आकर केस दर्ज करा रहे हैैं। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की वजह से आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैैं। एक दर्जन से ज्यादा पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

एक दर्जन से ज्यादा टीमें

एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर के मुताबिक, नजूल की जमीन पर कब्जा करने के मामले में हरेंद्र मसीह, राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, अवनीश दीक्षित, जीतेश झा, मोहित बाजपेई, संदीप, विक्की चाल्र्स, अब्बास, जितेंद्र और 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने अवनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं राहुल बाजपेई, अजीत यादव, वसीम, मनोज यादव, अमन तिवारी के घर समेत आठ जगह छापेमारी की गई। पुलिस की टीमें कानपुर के साथ आसपास के आधा दर्जन जिलों में फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैैं। फरार आरोपियों पर ईनाम रखने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

पूरे नेक्सस को तोडऩे की कवायद

डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया कि अवनीश तो सिर्फ मोहरा है। इसके पीछे तमाम सफेदपोश लोग हैैं, जिनकी तलाश के साथ ही विजिलेंस से जांच कराई जा रही है। पूरे नेक्सस को आईडेंटिटीफाई किया जा रहा है। जानकारी की जा रही है कि इस गैैंग मेंबर्स के सपोर्ट में कौन- कौन शामिल है। वहीं एडीशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में नजूल की जो विवादित जमीन है उसका फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जाएगा। ड्रोन से पूरी जमीन की जांच की जाएगी। जो लोग इस जमीन पर रह रहे हैैं। उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैैं।

क्रिस्टल पार्किंग में होती हैं अवैध गतिविधियां

एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि जानकारी जुटाई जा रही है कि कहां कहां से इस गैैंग की इनकम का जरिया है। क्रिस्टल पार्किंग का इनपुट मिला है कि यहां अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैैं, ओवर चार्ज किया जाता था। समय पूरा होने के बाद भी पार्किंग संचालित की जा रही थी। इन सभी शिकायतों की जांच एजेंसी के माध्यम से कराई जा रही है। एपी फैनी के मामले में जांच डीआईजी हेडक्वार्टर विपिन मिश्र कर रहे हैैं। जल्द ही रिपोर्ट देंगे, जिसके बाद इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश की पत्नी की पार्टनरशिप जीतू शुक्ला के साथ थी। इस वजह से कर्नलगंज थाने में दर्ज केस 143/2021 को रीओपन किया जा रहा है। इसमें भी करोड़ों का खेल सामने आया है।

शासन को सौंपी जाएगी पूरी रिपोर्ट

एपी फैनी के मामले में प्लाटिंग सलीम बिरयानी कर रहा है। सलीम के मन्नू रहमान से गंभीर संबंध हैैं और मन्नू रहमान तीन जून 2022 को हुए विवाद में जफर हयात हाशमी और मो। वसी के साथ आरोपी था। जिसकी वजह से अवनीश की मुश्किलें न सिर्फ बढ़ सकती हैैं बल्कि उसे इस गैैंग में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस ने अवनीश और उसके मिलने वालों की संपत्ति की जानकारी लेनी शुरू कर दी है। इन सारी संपत्तियों की जांच की जाएगी। अवनीश के साथियों की संपत्ति और उनकी आय-व्यय का डिटेल भी कलेक्ट किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस की टीमें शासन और पुलिस को अपनी रिपोर्ट देंगी।

पुलिस की कानपुराइट्स से अपील

अगर आपका मकान बन रहा है और कोई व्यक्ति खुद को पत्रकार बताकर वसूली करने आता है। आपको डरा धमकाकर रुपये मांगता है और न देने पर आपकी बदनामी करने और काम रुकवाने की धमकी देता है तो आपसे कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अपील करती है कि किसी को भी वसूली के रुपये देने की जरूरत नहीं है। पूरे इविडेंस लेकर पुलिस अधिकारियों से मिलें या इन नंबरों पर सूचना दें। यू-ट्यूबर या तथा कथित पत्रकारों को किसी भी तरह से वसूली न दें।

Posted By: Inextlive