किदवई नगर स्थित म्यूजिकल फाउंटेन के सामने सूरज ढलते ही अराजकता दिखने लगती है. आधी सडक़ तक फूडिंग आईटम के ठेले और बाकी आधी पर इनके कस्टमर्स. जैसे जैसे अंधेरा होता है यहां नशेबाजों का आतंक शुरू हो जाता है.

कानपुर (ब्यूरो): किदवई नगर स्थित म्यूजिकल फाउंटेन के सामने सूरज ढलते ही अराजकता दिखने लगती है। आधी सडक़ तक फूडिंग आईटम के ठेले और बाकी आधी पर इनके कस्टमर्स। जैसे जैसे अंधेरा होता है, यहां नशेबाजों का आतंक शुरू हो जाता है।

दो दिन पहले अपने साथी के साथ घर जा रहे एडवोकेट को यहां मौजूद शातिरों ने रोका और शराब के लिए रुपये मांगने लगे। न देने पर चेन छीनने लगे। विरोध करने पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पीडि़त की तहरीर पर किदवई नगर थाने में जाने से मारने के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया गया।

21 अगस्त को हुई थी वारदात
एडवोकेट रानू दीक्षित के साथी बगाही भट्ठा निवासी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को वे रानू को छोडऩे उसके घर जा रहे थे। म्यूजिकल फाउंटेन के सामने से कुछ सामान खरीदने के दौरान तन्नू पंडित, यश बाजपेई, अंशू ठाकुर, रौनी सविता व 3-4 लडक़े नशे की हालत में शराब के लिए रुपये मांगने लगे।

यश बाजपेई और अंशू ठाकुर ने जान से मारने की नियत से मारपीट कर दी। प्रभारी निरीक्षक किदवई नगर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive