'भगोड़े' शस्त्र लिपिक को डीएम की आखिरी वार्निग
-गायब चल रहे सहायक शस्त्र लिपिक विनीत को डीएम ने दी अंतिम चेतावनी, पेश नहीं हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई
गायब चल रहे सहायक शस्त्र लिपिक विनीत को डीएम ने दी अंतिम चेतावनी, पेश नहीं हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई kanpur@inext.co.in KANPUR : kanpur@inext.co.in KANPUR : फर्जी शस्त्र लाइसेंस जारी करने के मामले में अब भी सहायक शस्त्र लिपिक विनीत सामने नहीं आया है। इससे जांच में कोई प्रोग्रेस नहीं हो पा रही है। डीएम ने विनीत को अंतिम चेतावनी जारी कर दी है। इसके बाद भी अगर वह नहीं आया तो वन साइडेड कार्यवाई की जाएगी। बंद अलमारी में छिपी सच्चाईअसलहा विभाग में तैनात विनीत के कब्जे में रहने वाली अलमारी को अभी तक खोला नहीं गया है। इसकी चाभी भी विनीत के पास ही है। सूत्रों के मुताबिक इस अलमारी में फर्जी लाइसेंस से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं। वह नहीं आएगा तो लॉक को तोड़ा जाएगा।
------------ बिधनू में की जांचसिटी मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने विरासत लाइसेंस में जांच पूरी कर ली है। ट्यूजडे को उन्होंने लाइसेंस के मूल पते बिधनू जाकर पूछताछ की है। बता दें कि विरासत लाइसेंस में ख्0क्7 में यूआईडी जेनरेट किया गया था। लाइसेंस क्9म्8 में संध्या ने बनवाया था। ख्0क्9 में उन्होंने बेटे मृत्युजंय को लाइसेंस विरासत में दिया। इसके मूल लाइसेंस की फाइल ही गायब है, बावजूद इसके लाइसेंस जारी कर दिया गया। मामले में आरोपी लिपिक कार्तिकेय और संजय श्रीवास्तव को नोटिस दिया गया था। अब उन्हें क्लीनचिट मिल सकती है।
--------- सहायक शस्त्र लिपिक विनीत को अंतिम चेतावनी जारी की गई है। अगर वह सामने नहीं आता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। -विजय विश्वास पंत, डीएम।