डिस्ट्रिक्ट में चल रहे प्राइवेट स्कूल्स यू-डायस पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग से मांगी जाने वाली अनिवार्य जानकारी नहीं दे रहे हैं. बार-बार दी जा रही चेतावनी भी स्कूल्स के मैनेजर व प्रिंसिपल्स पर बेअसर है. अब डीआईओएस और बीएसए ने एक बार फिर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के साथ स्कूल्स का यू-डायस कोड अस्थायी रूप से समाप्त करने की चेतावनी दी है.


कानपुर (ब्यूरो)। डिस्ट्रिक्ट में चल रहे प्राइवेट स्कूल्स यू-डायस पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग से मांगी जाने वाली अनिवार्य जानकारी नहीं दे रहे हैं। बार-बार दी जा रही चेतावनी भी स्कूल्स के मैनेजर व प्रिंसिपल्स पर बेअसर है। अब डीआईओएस और बीएसए ने एक बार फिर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के साथ स्कूल्स का यू-डायस कोड अस्थायी रूप से समाप्त करने की चेतावनी दी है।

आधे ही स्टूडेंट्स की डिटेल डिस्ट्रिक्ट में गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल सहित मदरसे सहित अन्य बोर्ड से संबद्ध 4708 स्कूलों में कुल 7.45 लाख स्टूडेंट है। इन सभी स्टूडेंट्स की डिटेल यू-डायस पोर्टल पर दर्ज की जानी है लेकिन बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद अभी तक 3.5 लाख स्टूडेंट्स का ही डाटा दर्ज हो सका है। प्राइवेट स्कूल ज्यादा
आनलाइन रिव्यू में अरबन एरिाय में चल रहे 1253 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल्स के 4.42 लाख स्टूडेंट्स की डिटेल पोर्टल पर फीड न किए जाने का पता चला है। ऐसे में अब इन स्कूल्स के यू-डायस कोड खत्म करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बीएसए सुरजीत कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि प्राइवेट स्कूल्स की प्रोग्रेस रिपोर्ट निराशाजनक है। नोटिस जारी कर एक और मोहलत देंगे। फिर भी गंभीरता न दिखाने वाले स्कूल्स के यू-डायस कोड खत्म करेंगे। डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूलों की सूची बीएसए से लेकर नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

Posted By: Inextlive