इनवेस्टर्स के लिए ढूंढ़ी जा रही जमीन
- उद्योग बंधु की मीटिंग में व्यापारियों ने की सचल दल की शिकायत, औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती का मुद्दा भी उठा
KANPUR: कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में उद्योग बंधु की मीटिंग में व्यापारियों और उद्यमियों ने कई दिक्कतें डीएम के सामने रखी। इंडस्ट्रीयल एरिया में इलेक्ट्रिक प्राब्लम के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात हुई। डीएम विजय विश्वास पंत ने संबंधित अफसरों से औद्योगिक क्षेत्र में पैचवर्क, नालियों की सफाई के साथ दादानगर पुल के नीचे इनक्रोचमेंट साफ करने व बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा। उधर सचल दल की मनमानी की शिकायत पर कहा कि व्यापारियों के साथ किसी तरह की जोर जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 23 एमओयू पर काम शुरूडीएम के साथ मीटिंग में इनवेस्टर्स मीट में कानपुर के लिए साइन हुए एमओयू पर भी चर्चा की गई। डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि कानपुर में 1841 करोड़ के कुल 65 एमओयू साइन हुए हैं। जिसमें से 777 करोड़ के 23 एमओयू पर काम शुरू हो गया है। इनमें से 18 प्रपोजल के लिए जमीन का इंतजाम किया जाना है। मीटिंग में एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर स्टेट जीएसटी सुरेंद्र प्रताप सिंह, उमंग अग्रवाल, शेष नारायण त्रिवेदी, ज्ञानेश मिश्रा, टीकम चंद सेतिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।