22 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रहा केस्को
दावा 24 घंटे का
-- केस्को के 200 से ज्यादा फीडर 2 से लेकर 10.30 घंटे तक बन्द रहे, चीफ मिनिस्टर ने जताई नाराजगी -केस्को की रिपोर्ट में 24 घंटे पॉवर सप्लाई के दावों की खुली पोल, शटडाउन-ब्रेकडाउन से लोग हैं परेशान KANPUR: सिटी में ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई तो दूर की बात केस्को 22 घंटे भी लाइट नहीं दे पा रहा है। यह हम नहीं कर रहे हैं, यूपीपीसीएल को दी गई रिपोर्ट खुद इसका खुलासा कर रही है। हर रोज हजारों की पॉपुलेशन पॉवर क्राइसिस से जूझ रही है। 10-10 घंटे तक तक लाइट गायब रही है। चीफ मिनिस्टर ने भी पॉवर क्राइसिस पर नाराजगी जताई है। शासन की निगाहेंसिटी में 6.22 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। इनको पॉवर सप्लाई 11 केवी के 487 फीडर से दी जाती है। यानि एवरेज एक फीडर से 8 हजार से अधिक पॉपुलेशन को लाइट मिलती है। कानपुर में पॉवर सप्लाई के लिए यूपीपीसीएल 24 घंटे बिजली दे रहा है। लेकिन, यह लाइट घरों तक नहीं पहुंच रही है। इसकी गूंज शासन तक पहुंच चुकी है। इसी वजह शासन सिटी में हो रही पॉवर सप्लाई पर निगाहें जमाए हुए है। हर रोज केवल सिटी की एवरेज पॉवर सप्लाई की ही जानकारी नहीं ले रहा है, बल्कि 11 केवी फीडर से पॉवर सप्लाई की रिपोर्ट ले रहा है।
1 से 15 अक्टूबर तक की रिपोर्ट केस्को ने शासन एक से 15 अक्टूबर तक फीडरवाइज पॉवर सप्लाई की रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इन 15 दिनों में 207 फीडर ऐसे रहे, जिनकी पॉवर सप्लाई 22 या इससे कम घंटे हुई है। इस पर शासन ने नाराजगी जताई है। यूपीपीसीएल की पूर्व एमडी अपर्णा यू ने केस्को एमडी को लेटर भेजा है। लेटर में कहा गया है कि प्रॉपर पॉवर सप्लाई न होने पर चीफ मिनिस्टर भी नाराज हैं। केस्को के एमडी अजय कुमार ने कहा कि फॉल्ट, ब्रेकडाउन, ट्रांसफॉर्मर डैमेज आदि पर कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मेंटिनेंस व कंस्ट्रक्शन वर्क के कारण शटडाउन लिए जाने से जरूर पॉवर सप्लाई प्रभावित हैं। ट्रांसमिशन भी पॉवर शटडाउन लिए जाने से प्रभावित है। । 22 घंटे से कम सप्लाई वाले फीडर डेट--फीडर की संख्या 1 अक्टूबर-- 15 2 अक्टूबर-- 10 3 अक्टूबर-- 08 4 अक्टूबर-- 20 5 अक्टूबर-- 31 6 अक्टूबर-- 17 7 अक्टूबर-- 02 9 अक्टूबर-- 02 10 अक्टूबर- 13 11 अक्टूबर-- 09 12 अक्टूबर-- 35 13 अक्टूबर-- 11 14 अक्टूबर-- 17 15 अक्टूबर-- 05टोटल-- 207
।
यह है पॉवर सप्लाई का हाल -10.30 घंटे ठप रहा कोयला नगर चौकी फीडर -- 10 घंटे बन्द रही गोल्फ क्लब पोखरपुर की सप्लाई -- 10 घंटे गायब रही डिफेंस कालोनी फीडर की लाइट - 6.30 घंटे ठप रहा न्यू आजाद नगर फीडर -6.0 घंटे नहीं हुई बरसाना बीएस पार्क फीडर --5.40 घंटे बन्द रही आजाद नगर फीडर की सप्लाई