Kanpur News: अपनी हाउसिंग स्कीम्स को ‘पावर’फुल बनाएगा केडीए
कानपुर (ब्यूरो)। केडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम्स में चार और सबस्टेशन बनाने की तैयारी की है। ये सबस्टेशन वेस्ट कानपुर में अलकनन्दा, जवाहरपुरम सेक्टर-1 में और साउथ सिटी की सकरापुर और जान्हवी-भागीरथी स्कीम में बनेंगे। सबस्टेशन बनने से इन स्कीम के एलॉटीज को बेहतर पॉवर सप्लाई मिलेगी। साथ ही केस्को को ओवरलोडिंग की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इससे पहले केडीए ने महावीर नगर स्कीम में 10 एमवीए का सबस्टेशन बनाया था। कुछ दिनों पहले इलेक्ट्रिसिटी लाइनों सहित इसे केस्को को हैंडओवर कर दिया गया है।
हजारों की संख्या में प्लॉट व फ्लैट
केडीए ने ही सजारी सनिगवां के पास अलकनन्दा, श्याम नगर के पास सकरापुर और जान्हवी-भागीथी के स्कीम डेवलप की। जवाहरपुर सेक्टर-1 भी केडीए ने ही डेवलप किया है। इन सभी स्कीम्स में हजारों की संख्या में प्लॉट व फ्लैट भी है। एलॉटमेंट का प्रॉसेज भी शुरू हो चुका है। जान्हवी-भागीरथी और सकरापुर में पीएमएवाई स्कीम के फ्लैट भी है। लोगों के घर बनवाने से पहले केडीए ऑफिसर पॉवर सप्लाई सिस्टम डेवलप करने की तैयारी में जुट गए। जिससे एलॉटीज को समस्या का सामना न करना पड़े। इसीलिए इन हाउस स्कीम्स में सबस्टेशन सहित पॉवर सप्लाई सिस्टम डेवलप करने में जुटा हुआ।
सबस्टेशन बनाने के लिए केडीए अधिकारी केस्को से भी मदद ले रहे हैं। उसके नाम्र्स के मुताबिक ही सबस्टेशन तैयार किए जाएंगे। जिसे पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसकी वजह से नियमानुसार इन प्रोजेक्ट्स का पहले केस्को से ग्र्रीन सिग्नल लिया गया है। केस्को के ग्र्रीन सिग्नल मिलने के बाद केडीए अलकनन्दा और जवाहरपुरम सेक्टर-1 में सबस्टेशन बनाने के लिए टेंडर कॉल कर चुका है। अलकनन्दा में लगभग 4.20 करोड़ रुपए से 20 एमवीए का सबस्टेशन बनेगा। वहीं जवाहरपुरम सेक्टर-1 में 10 एमवीए का सबस्टेशन बनाया जाएगा।