Kanpur News: संडे को केडीए ने गुपचुप तरीके से चलाई रिकॉर्ड तोड़ ड्राइव, पहली बार एक दिन में 29 अवैध कंस्ट्रक्शन किए सील
कानपुर (ब्यूरो)। यूं तो केडीए के कर्मचारियों के रवैए के कारण कानपुराइट्स के लिए केडीए का मतलब &कल दोबारा आना&य हो चुका है लेकिन केडीए ऑफिस ने छुट्टी के दिन यानि संडे को धमाका कर दिया। अवैध रूप से हो रहे कंस्ट्रक्शन पर डंडा चलाते हुए एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 29 इल्लीगल कंस्ट्रक्शंस को सील कर दिया। इनमें रेजीडेंशियल के साथ कॉमर्शियल बिल्डिंग भी शामिल हैं। ऑफिसर्स का दावा है कि केडीए की हिस्ट्री में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी सीलिंग की कार्रवाई की गई। कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई। इसकी भनक केडीए इम्प्लाइज को भी नहीं लग सकी। ऑफिसर्स के मुताबिक संडे को केवल जोन एक के इल्लीगल कंस्ट्रक्शन सील किए गए, इसी तरह अन्य जोनों में कार्रवाई की जाएगी। लिस्ट तैयार हो रही है।
सेटिंग-गेटिंग से इल्लीगल कंस्ट्रक्शनपिछले वर्ष अरविन्द सिंह के ट्रांसफर के बाद लंबे समय तक केडीए को कोई परमानेंट वीसी नहीं मिला। पहले डीएम विशाख जी और फिर राकेश कुमार सिंह के पास केडीए वीसी का चार्ज रहा। मार्च में शासन ने मदन सिंह गब्र्याल को केडीए वीसी की जिम्मेदारी सौंपी थी। 2-3 दिन बाद ही चुनाव आचार संहिता लग गई थी। इस बीच केडीए की एनफोर्समेंट टीम के इम्प्लाइज की मिलीभगत से जमकर इल्लीगल कंस्ट्रक्शन होते रहे।
बिना नक्शे के तान दीं
जाजमऊ से मंधना तक संडे को जोन एक के ओएसडी रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में टीम ने नारामऊ, मंधना से लेकर जाजमऊ तक इल्लीगल कंस्ट्रक्शन सील किए। सीलिंग के दौरान कई जगह टीम को नारामऊ, बिरहाना रोड आदि में विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि केडीए में तैनात एक्स आर्मीमैन व पुलिस बल की वजह से उनकी एक न चल सकी। केडीए की टीम ने इल्लीगल कंस्ट्रक्शन सील कर दिए गए। सबसे अधिक कोपरगंज
सबसे अधिक 20 इल्लीगल कंस्ट्रक्शन केडीए ने कोपरगंज में सील किए। केवल 80/80 कोपरगंज हाते में बने व बनाए जा रहे 19 इल्लीगल कंस्ट्रक्शन सील किए। ये कंस्ट्रक्शन अक्षत अग्र्रवाल, प्रवीण अग्र्रवाल, ओम व संतोष, तरूण कुमार पमनानी, महेश गांधी, अमित कुमार, मूलचन्द्र खत्री, सुशील रमानी, हरीश व विकास, विकास शुक्ला, रेनू जैन व हरीश, धमेन्द्र, नीवा अग्र्रवाल, मो इस्माइल व मो.रईस, राजेश अग्र्रवाल, मैनेज एनवीके, संजय अग्र्रवाल, जतिन रामचन्दानी आदि के हैं। इसके अलावा 80/71 पार्ट गंगा ऑयल मिल कोपरगंज में मो। अब्दुल शफीक व अन्य का कंस्ट्रक्शन भी सील कर दिया।