कानपुर मेट्रो के लिए बजट देने पर केडीए ने किए हाथ खड़े
-लखनऊ में चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में फंडिंग को लेकर हुई मीटिंग
KANPUR: कानपुर मेट्रो की फंडिंग को लेकर मंडे को चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में केडीए ने मेट्रो प्रोजेक्ट में फाइनेंशियल हेल्प करने पर हाथ खड़े कर दिए। हालांकि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से धन मुहैया कराने का सजेशन जरूर दिया। सबसे ज्यादा सॉफ्ट लोन सेदरअसल कानपुर में मेट्रो दौड़ाने के लिए 11 हजार करोड़ से अधिक का फंड चाहिए। इस प्रोजेक्ट में 2-2 हजार करोड़ रुपए सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट देगी। वहीं तकरीबन 56 परसेंट धनराशि सॉफ्टलोन के जरिए जुटाई जाएगी। इसके अलावा कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट में 350 करोड़ रुपए लोकल बॉडीज को देने हैं। लोकल बॉडीज केडीए, आवास विकास, यूपीसीडा आदि शामिल है। इसी को लेकर मंडे को चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में लखनऊ में मीटिंग हुई। इसमें केडीए के फाइनेंस कन्ट्रोल वीके लाल सहित अन्य ऑफिसर शामिल हुए।
------------- मेट्रो के लिए फंड 11 हजार करोड़ से अधिक का फंड चाहिए 2 दो हजार करोड़ सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट देगी 56 परसेंट धनराशि सॉफ्टलोन से जुटाई जाएगी 350 करोड़ रुपए लोकल बॉडीज को देने हैं