कर्नलगंज व आसपास मोहल्लों में सकरी गलियों में चल रहे कारखाने कर्नलगंज व आसपास मोहल्लों में सकरी-सकरी गलियों में बिल्डिंग्स तानकर अवैध रूप से बेसमेंट्स बना लिए गए हैं. इन बेसमेंट्स में बड़ी संख्या में रेडीमेड गारमेंट बनाने के कारखाने व अन्य कॉमर्शियल एक्टीविटीज चल रही हैं. वेडनेसडे को एक बार फिर केडीए की टीम ने अवैध बेसमेंट्स के खिलाफ ड्राइव चलाई.

कानपुर (ब्यूरो)। कर्नलगंज व आसपास मोहल्लों में सकरी गलियों में चल रहे कारखाने कर्नलगंज व आसपास मोहल्लों में सकरी-सकरी गलियों में बिल्डिंग्स तानकर अवैध रूप से बेसमेंट्स बना लिए गए हैं। इन बेसमेंट्स में बड़ी संख्या में रेडीमेड गारमेंट बनाने के कारखाने व अन्य कॉमर्शियल एक्टीविटीज चल रही हैं। वेडनेसडे को एक बार फिर केडीए की टीम ने अवैध बेसमेंट्स के खिलाफ ड्राइव चलाई। ड्राइव के दौरान 24 अवैध बेसमेंट सील किए।

सबसे अधिक कर्नलगंज में

केडीए के ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि कर्नलगंज में मो.असद, मो.अदनान, मो.इस्माइल, मो। वसीम राइडर, नसीब अहमद खान, हसीब खान, रईस अहमद, मो.हसन, रसीद, जमील अहमद, मो। वसीम, शेख अब्दुल नफीस, हाजी मो। वसीम सिद्दीकी, जीशान, सलीम, शब्बू आदि की बिल्डिंग्स के बेसमेंट सील किए गए। इनमें से अधिकतर बेसमेंट में रेडीमेड गारमेंट बनाने के लिए कटिंग व सिलाई हो रही थी।

ये भी किए सील

इसी तरह कायस्थाना रोड कर्नलगंज स्थित मो। परवेज, सिद्धीकी मियां हाता कर्नलगंज में मो.हसन, बर्फखाना कर्नलगंज में बाबू खां, नाला रोड स्थित नवाब आलम व रईस, मुन्नापुरवा स्थित इदरीश, जरीन अली सिद्दीकी और महबूब आलम की बिल्डिंग में बने अवैध बेसमेंट सील किए गए।

Posted By: Inextlive