Kanpur News: ई रिक्शों की मनमानी, एनक्रोचमेंट रफ रोड् से परेशान हैं कानपुराइट
कानपुर (ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुिलस के &ट्रैफिक दोस्त&य अभियान के तहत छह दिन में 75 कानपुराइट्स ने अपने-अपने इलाके की शिकायतें शेयर की हैैं। ज्यादातर शिकायतें सेंट्रल जोन की सामने आ रही हैैं। क्योंकि शहर के बीच में स्थिति घनी आबादी के वाले ज्यादातर इलाके इसी जोन में आते हैं। ट्रैफिक चौपट होने के पीछे जो शिकायते आई हैं उनमें सबसे ज्यादा ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, रोड्स पर फैला अतिक्रमण, नाबालिग ड्राइवर्स, ओवरस्पीडिंग, खराब पड़े ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की हैं। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि 10 अगस्त तक कानपुराइट्स की शिकायतें और सुझाव लिए जाएंगे। उसके बाद इस शिकायतों को फिल्टर कर निस्तारण किया जाएगा। कानपुराइट्स से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपनी समस्या व सुझाव भेजें।
ईस्ट जोन : ई रिक्शों पर प्रतिबंध लगे
अनवरगंज निवासी दानिश ने बताया कि तेजबाग के सामने ट्रक खड़े होने की वजह से ट्रैफिक ज्यादा रहता है। घंटाघर निवासी विनय ने कहा कि घंटाघर से टाटमिल रोड पर ई रिक्शा प्रतिबंधित किया जाए। कोतवाली निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली के पीछे ई रिक्शा व अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है, इस रोड से अतिक्रमण हटाया जाए। घंटाघर निवासी प्रियंका अवस्थी ने बताया कि घंटाघर पर ई-रिक्शा व टैम्पो के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है, लेकिन ये लोग इसका पालन नहीं करते हैैं।
कल्याणपुर निवासी राजेन्द्र कुमार ने गूबा गार्डन से कल्याणपुर मार्ग पर जाम की वजह अतिक्रमण बताते हुए इसे हटवाने को कहा। आईआईटी गेट निवासी आशुतोष ने आईआईटी गेट पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों को हटाने को कहा। कल्याणपुर निवासी नमन ने बताया कि ऑटो वाले 10-12 बच्चों को बिठा लेते हैैं, इस पर लगाम लगाई जाए। गुरुदेव चौराहा निवासी अजय कुमरा ने शिकायत की कि क्रॉसिंग के पास लेफ्ट में वन वे किया जाए। इसी तरह की शिकायतें अन्य लोगों ने भी कीं।
सेंट्रल जोन : आवारा जानवर हादसे की वजह
तिलक नगर निवासी नवीन अग्रवाल ने तिलक नगर यू टर्न पर जाम लगने और रात में ई रिक्शा वालों की लाइट बंद करके गाड़ी चलाने की शिकायत की। अनवरगंज निवासी रकान दानिश की शिकायत है कि बीमा हॉस्पिटल तेजबाज के सामने ट्रक खड़े रहते हैैं। जिससे ट्रैफिक का प्रेशर रहता है। खोया मंडी निवासी गणेश गुप्ता की शिकायत है कि बसों के मुडऩे से हादसे की संभावना रहती है, खोया मंडी चौराहा बंद कर आगे से ट्रैफिक यू टर्न बनाया जाए। आजाद नगर निवासी मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि एनआरआई सिटी मैनावती मार्ग पर आवारा जानवरों की वजह से हादसे की संभावना रहती है।
गोविंद नगर निवासी राजेन्द्र निगम ने बताया कि फजलगंज चौराहा पर रेड लाइट होने के बाद भी वाहन निकलते रहते हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने को कहा जाए। यशोदा नगर निवासी वी त्रिवेदी ने बताया कि यशोदा नगर बाईपास पर रेड लाइट का टाइमर नहीं चलता, सही कराया जाए। शैलेंद्र सिंह सेंगर ने इंस्टाग्राम पर सुझाव दिया कि श्याम नगर बर्रा बाईपास यशोदा नगर आदि क्रॉसिंग के दोनों तरफ रोड 200 मीटर चौड़ा करें। घाटमपुर निवासी इन्द्रजीत फौजी ने बताया कि घाटमपुर मुख्य चौराहे पर डग्गामार वाहन स्टैड ट्रैफिक बाधित करता है। इसे हटाया जाए। कृष्ण कुमार जिंदल ने सुझाव दिया कि घंटाघर से टाटमिल पुल को चार गुना चौड़ा करने की जरूरत है। टीपी नगर तक एलीवेटेड रोड बनाई जाए।