- मौसम बदलने के साथ चली हवाएं तो गिरा पॉल्यूशन का लेवल, कई इलाकों में अभी भी कंडीशन सीवियर

KANPUR: टयूजडे को चरम पर पहुंचा पॉल्यूशन का स्तर वेडनसडे को काफी कम हुआ। मौसम में बदलाव और हवाओं ने आबोहवा का जहर कुछ कम किया। फिर भी पॉल्यूशन के मामले में कानपुर यूपी में नंबर वन रहा। सिटी में पॉल्यूशन वेरी पुअर कैटेगरी में रहा। एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर में पीएमख्.भ् का स्तर फ्म्7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। जोकि यूपी में सर्वाधिक था। मालूम हो कि टयूजडे को सिटी में पॉल्यूशन का लेवल ब्भ्फ् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकार्ड किया गया था। जिसके आधार पर कानपुर देश का सबसे पॉल्यूटेड सिटी था। वेडनसडे को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में पीएम-ख्.भ् का स्तर भले ही कुछ कम हुआ हो,लेकिन सिटी में कई एरियाज में पॉल्यूशन का लेवल सीवियर कैटेगरी में रहा। कानपुर स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के रियल टाइम सेंसर डाटा से इसकी पुष्टि हुई।

ये एरियाज सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड

गंगापुल-भ्00

रामगोपाल चौराहा-ब्9ख्

चकेरी स्टेशन रोड-ब्8क्

आईआईटी गेट तिराहा-ब्7म्

पुरानी चुंगी जाजमऊ-ब्भ्0

पनचक्की चौराहा-ब्ख्क्

गुरुदेव पैलेस चौराहा-ब्क्म्

मोतीझील-फ्87

पीएसी मोड चौराहा-फ्8भ्

Posted By: Inextlive