मेट्रो का काम होगा तेज, मिले चार इंजीनियर
अक्टूबर से चीफ इंजीनियर सहित अन्य ऑफिसर कानपुर में रहकर मेट्रो वर्क कराएंगे।
KANPUR: कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन के टेंडर फाइनल होने के बाद एफकांस कंपनी ने काम करने की तैयारी शुरू कर दी। वहीं लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इम्प्लाइज की तैनाती भी शुरू कर दी है। फिलहाल कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए चार इंजीनियर्स की तैनाती की गई है। इनमें एक असिसटेंट व तीन जूनियर इंजीनियर शामिल हैं। पहले से ही एक असिसटेंट इंजीनियर की देखरेख में मेट्रो यार्ड का काम हो रहा है। अक्टूबर से चीफ इंजीनियर सहित अन्य ऑफिसर कानपुर में रहकर मेट्रो वर्क कराएंगे। ------- सीपीएम के साथ एफकांस की टीमशुरूआत में मेट्रो आईआईटी से मोतीझील तक दौड़ेगी। 734 करोड़ से स्पेशल स्पैन सहित एलीवेटेड वायाडक्ट व 9 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। इसकी जिम्मेदारी एसपी ग्रुप की एफकांस इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली है। फ्राईडे को एलएमआरसी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द सिंह के साथ एफकांस के ऑफिसर सिटी आए। सीपीएम ने उन्हें आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का रूट व मेट्रो स्टेशंस के लिए जमीन दिखाई। साथ ही ऑफिसर पॉलीटेक्निक स्थित मेट्रो यार्ड भी गए। जो कि प्रॉयरिटी सेक्शन से जुड़ेगा। फिलहाल पॉलीटेक्निक में हॉस्टल तोड़ने का काम किया जा रहा है। इससे एक दिन पहले ही एफकांस के फील्ड स्टॉफ ने प्रॉयरिटी सेक्शन का डिटेल सर्वे शुरू कर दिया है।