Kanpur Metro : आईआईटी से मोतीझील के बीच 2 हजार करोड़ से दौड़ेगी मेट्रो, CM योगी करेंगे उद्घाटन
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो के सिटी में दो कॉरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर आईआईटी से परेड, फूलबाग, घंटाघर होते हमीरपुर रोड बारादेवी होते नौबस्ता तक है। दूसरा कॉरिडोर सीएसए से विजय नगर, सीटीआई होते हुए बर्रा-8 तक है। पहले 13126 करोड़ से कानपुर मेट्रो दौड़ाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई थी। हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑब्जेक्शन के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट रिवाइज की गई है। 11106 करोड़ की इस रिवाइज डिटेल प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर सेंट्रल गवर्नमेंट ने मुहर लगा दी है।लखनऊ से छोटे मेट्रो स्टेशन
कानपुर मेट्रो की प्रोजेक्ट कॉस्ट कम करने के लिए मेट्रो स्टेशन की साइज कम की गई है। यह मेट्रो स्टेशन 25 मीटर बाई 80 मीटर के होंगे। जबकि पहले डीपीआर में लखनऊ मेट्रो की तरह इनकी साइज 27 मीटर बाई 140 मीटर प्रस्तावित की गई थी। मेट्रो स्टेशंस की साइज कम करने के साथ ही जीटी रोड के पैरलल रेलवे लाइन पर प्रपोज्ड फुट ओवरब्रिज के अलावा गोविन्द नगर मेट्रो स्टेशन आदि हटा दिए गए हैं।734 करोड़ से 9 मेट्रो स्टेशन
मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील के बीच 734 करोड़ से 9 मेट्रो स्टेशन व 8.7 किलोमीटर एलीवेटेड वायाडक्ट बनाया जाएगा। इसके टेंडर 16 सितंबर को फाइनल किए जा चुके हैं, लेकिन इनाग्रेशन प्रोग्राम के लिए शासन से ग्रीन सिग्नल न मिलने की वजह से अभी तक काम नहीं शुरू किया जा सका है। इस बीच 105 करोड़ मेट्रो डिपो कम वर्कशॉप के लिए टेंडर भी कॉल किए जा चुके हैं। जो कि इसी महीने फाइनल होने की उम्मीद है। इससे पहले पॉलीटेक्निक में बनने वाले इस मेट्रो डिपो कम वर्कशॉप के लिए बाउंड्रीवॉल का लगभग कम्प्लीट हो चुका है। हालांकि अभी मिट्टी न मिलने के कारण जमीन समतलीकरण का काम प्रभावित हैं।कानपुर मेट्रोपहला कॉरिडोर-- आईआईटी से नौबस्तालंबाई-- 23.78 किलोमीटरप्रोजेक्ट कास्ट-- 11106 करोड़मेट्रो स्टेशन- 22एलीवेटेड स्टेशन-- 14अंडरग्राउंड स्टेशन-08दूसरा कॉरिडोर-- सीएसए से बर्रा-8लंबाई-- 8.60 किलोमीटरमेट्रो स्टेशन- 8एलीवेटेड स्टेशन--4अंडरग्राउंड स्टेशन--4प्रॉयरिटी सेक्शन--आईआईटी से मोतीझीललंबाई-- 8.7 किलोमीटरमेट्रो स्टेशन- 9 (एलीवेटेड)मेट्रो स्टेशन- आईआईटी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम हॉस्पिटल, सीएसजेएमयू, गुरूदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, हैलट, मोतीझीलप्रोजेक्ट कॉस्ट-- 2 हजार करोड़आईआईटी गेट के सामने से शुरू होगा कामफ्राईडे की दोपहर सीएम आईआईटी गेट के सामने पूजन व नारियल फोड़कर मेट्रो वर्क की शुरूआत करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय शहरी व आवास मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी के भी रहने की उम्मीद है। बाद में सीएम आईआईटी ऑडिटोरियम में पब्लिक मीटिंग को एड्रेस करेंगे।
1.30 घंटा रहेंगे सीएमदोपहर 1 बजे-- आईआईटी कैम्पस हेलीपैडदोपहर 1.05 बजे-- मेट्रो कार्य का शुभारम्भदोपहर 1.30 बजे-- आईआईटी ऑडिटोरियम में पब्लिक मीटिंगदोपहर 2.30 बजे-- आईआईटी कैम्पस हेलीपैडkanpur@inext.co.in