-डेढ़ महीने में ही कानपुर मेट्रो का पहला पिलर बनकर तैयार, 3 और पिलर जल्द बनकर होने वाले हैं तैयार

-आईआईटी से मोतीझील के बीच बनाए जाने हैं 294 पिलर, 30 नवंबर 2021 मेट्रो की शुरू हो जाएगी टेस्टिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर मेट्रो के लिए नया साल शुभ माना जा रहा है। डेढ़ महीने के बाद मेट्रो का पहला पिलर बनकर तैयार हो गया है। वहीं कानपुराइट्स भी मेट्रो कंस्ट्रक्शन की इस रफ्तार को देखकर काफी खुश हैं। आईआईटी से मोतीझील के बीच एलीवेटेड ट्रैक का कंस्ट्रक्शन 15 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया था। जिस तरह से कंस्ट्रक्शन चल रहा है, इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि 30 नवंबर 2021 तक मेट्रो की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।

इतने पिलर बनकर होंगे तैयार

आईआईटी से मोतीझील के बीच लगभग 9 किमी। के दायरे में पहले कॉरीडोर में 294 पिलर और बनाए जाने हैं। वहीं मेट्रो स्टेशनों के कंस्ट्रक्शन के लिए 195 पिलर बनाए जाने हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मेट्रो का फ‌र्स्ट फेज तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं यूपीएमआरसी का दावा है कि सितंबर-2021 तक आईआईटी से मोतीझील के बीच एलीवेटेड ट्रैक समेत 9 स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे।

--------------

फ‌र्स्ट फेज में यहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन

आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम हॉस्पिटल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर और हैलट हॉस्पिटल

-------------

आंकड़ों में कानपुर मेट्राे प्रोजेक्ट

-11,076 करोड़ है कानपुर मेट्रो की टोटल कॉस्ट

-2,300 करोड़ रुपए में पूरा होगा फ‌र्स्ट फेज

-734.56 करोड़ रुपए के टेंडर प्रॉसेस हो चुके हैं पूरे

-8.728 किमी। का फ‌र्स्ट फेज होगा एलीवेटेड

Posted By: Inextlive