Kanpur News: घुड़सवारी में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जीते 19 मेडल
कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur News: घुड़सवारी में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 19 मेडल जीतकर सेकेंड पोजिशन हासिल की है। डॉ। भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में हुई प्रोतियोगिता में 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 8 ब्रोन्ज मेडल जीतकर कानपुर का नाम रोशन किया है। जीतकर कानपुर लौटी टीम को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। टीम के कैप्टन एसआई माउंटेन पुलिस दिलशाद अहमद ने बताया कि डॉ। भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में 26वीं वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया गया था। इसमें मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर की टीमों ने हिस्सा लिया था।
18वीं बार शील्ड पर कब्जाटीम कैप्टन दिलशाद ने अपने घोड़े पार्थ के साथ टेंट पेकिंग में गोल्ड, टेंट पेकिंग इंडियन फाइल में सिल्वर, टेंट पेकिंग प्राइवेट में ब्रोन्ज, चेतक के साथ मिडले रिले में गोल्ड, शो जंपिंग फॉल एंड कट में सिल्वर, पुलिस हॉटेस्ट में सिल्वर, डे्रसाज में ब्रोन्ज जीतकर 18वीं बार शील्ड पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
हिमालय और मयंक ने 3-3 मेडल जीतेकांस्टेबल माउंटेन पुलिस गोकुल मोहन गोपाल ने हिमालय के साथ मिडले रिले में गोल्ड, टेंट पेकिंग में सिल्वर, टीम टेंट पेकिंग प्राइवेट में ब्रोन्ज जीता है। वहीं कांस्टेबल माउंटेन पुलिस अशोक कुमार यादव ने अकबर के साथ टीम टेंट पेकिंग(इंडियन) में सिल्वर, कांस्टेबल माउंटेन पुलिस अनुज कुमार ने मयंक के साथ मिडले रिले में गोल्ड, टीम टेंट पेकिंग में सिल्वर और ब्रोन्ज मेडल हासिल किया है।
रूद्रा का भी रहा जलवा कांस्टेबल माउंटेन पुलिस मोहित राणा ने रूद्रा के साथ टेंट पेकिंग इंडियन फाइल में सिल्वर, टेंट पेकिंग टीम में सिल्वर और डे्रसाज में ब्रोन्ज मेडल हासिल किया। वहीं, अनुज कुमार ने शाहीन के साथ डे्रसाज में ब्रोन्ज जीता है। टीम में जीतेंद्र मिश्र, राजेश कुमार यादव, एससीएमपी अमरनाथ और सीएमपी विष्णु तिवारी भी शामिल रहे।