होर्डिग फ्री होगा कानपुर
-सिटी में सभी होर्डिग हटाने का प्रपोजल सदन से हुआ पास, कारगिल पार्क में घूमने के लिए चुकाने होंगे 10 रुपए
-धांधली पर हुई कार्रवाई, पालिका स्टेडियम में तैनात कोच को सदन ने पद से हटाया, अपर नगर आयुक्त भी नपेंगे -डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन 5 गुना तक महंगा, महापौर ने वार्डो के काम गिनाए तो धरने पर बैठ गए पार्षद kanpur@inext.co.inKANPUR : वेडनेसडे को नगर निगम सदन का अधूरा सेशन पूरा हुआ। नगर निगम ने जहां अपनी फुल पावर दिखाई, वहीं पार्षदों ने भी इस बार जनता से जुड़ी समस्याओं पर फोकस किया। जिसके परिणामस्वरूप कानपुराइट्स को होर्डिग फ्री सिटी का तोहफा मिल गया। पार्षद नवीन पंडित के प्रस्ताव कानपुर को होर्डिग फ्री करने के प्रपोजल को सदन ने पास कर दिया। पब्लिक प्रॉब्लम के अलावा इस बार सदन में भ्रष्टाचार पर भी तगड़ा प्रहार किया गया। जिसके तहत धांधली में लिप्त पालिका स्टेडियम में तैनात कोच जफर आलम को सदन ने पद से मुक्त कर दिया। तो वहीं अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद पर लीज मामले में जांच बैठा कर सदन ने पद से हटाने के लिए शासन को लेटर लिखा।
सोसाइटी से वसूलेंगे हाउस टैक्सनगर निगम का पूरा फोकस रेवेन्यू बढ़ाने पर रहा। सोसाइटी एरिया में बने 1.5 लाख घरों को हाउस टैक्स के दायरे में लाया जाएगा। ईयर 2019-20 में नगर निगम का रेवेन्यू टारगेट 200 करोड़ है, जबकि इसे नेक्स्ट ईयर बढ़ाकर 300 करोड़ तक करने की तैयारी है। वहीं होर्डिग एजेंसियों से अब स्थल किराया वसूला जाएगा। पास प्रस्ताव के मुताबिक 2018 से पहले के बैलेंस को 40 परसेंट और इसके बाद 60 परसेंट वसूला जाएगा। इससे नगर निगम को 18 करोड़ का रेवेन्यू प्रॉफिट होगा। इसके बाद इंदौर की तर्ज पर सिटी को होर्डिग फ्री किया जाएगा।
गार्बेज कलेक्शन में होगा सुधार पार्षदों ने डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन के रेट बढ़ाने पर हंगामा किया और कलेक्शन न होने के आरोप लगाए। इस पर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि 30 वार्डो में कलेक्शन शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1000 हाथ कूड़ा गाडि़यां खरीदी गई हैं। 130 गाडि़यां वर्कशॉप को रिसीव हो चुकी हैं। जनवरी में ही बाकी 870 गाडि़यां हैंडओवर हो जाएंगी। इसके अलावा 300 गाडि़यों में से 150 को रिपेयर किया जा चुका है। बढ़ा यूजर चार्ज वहीं वसूला जाएगा, जहां डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन हो रहा है। ------------ घपले के आरोप पर कार्रवाईकोच की नियुक्ति में सदन और कार्यकारिणी की मंजूरी को दरकिनार करना नगर निगम के क्रिकेट ट्रेनर जफर आलम को महंगा पड़ गया। पार्षदों के आरोप पर कोच जफर आलम भी कोई सही जवाब नहीं दे पाए। स्टेडियम से 3 लाख की इनकम तो 58 लाख रुपए का खर्च दिखाया। इसके अलावा जफर आलम पर एक मुकदमा भी चल रहा है। जिस पर पार्षदों का कहना है कि उन्हें कोर्ट से जमानत मिली हुई है। इसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने जफर आलम का पदभार छीनते हुए जांच कराने के निर्देश दिए।
---------------- अपर नगर आयुक्त पर जांच सदन में पार्षद सौरभ देव ने अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद पर विज्ञापन के मसले को लेकर सवाल खड़े किए। विज्ञापन को लेकर जब अपर नगर आयुक्त ने कोर्ट की रोक होने की बात कही तो पार्षदों ने कहा कि रोक के बाद किस आधार पर कंपनीज को 25 साल के लिए दे दिया गया। सपा पार्षद दल नेता हाजी सुहैल अहमद समेत अन्य पार्षदों ने कहा कि अपर नगर आयुक्त का शासन ने ट्रांसफर कर दिया, उसके बाद यहां टिके हैं। महापौर ने कहा कि लीज मामले में जांच होगी। वहीं शासन को कार्यमुक्त करने के लिए लेटर सदन के माध्यम से लिखा जाएगा। ---------------- महापौर ने गिनाए काम तो हंगामापार्षदों ने वार्ड में डेवलपमेंट वर्क्स न होने के कई आरोप लगाए। इस पर उखड़ी महापौर प्रमिला पांडेय ने विकास कार्य गिनाए तो सदन में सन्नाटा छा गया। चिल्लाने वाले पार्षदों के वार्ड में करोड़ों के काम मिले। इस पर कई पार्षद वेल में आकर हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गए। लेकिन मान-मनौव्वल के बाद उठ गए।
------------- डेवलपमेंट में टॉप-5 वार्ड वार्ड पार्षद डेवलपमेंट वर्क्स 20 राधा पांडेय 9.39 करोड़ 87 मेनका सेंगर 7.20 करोड़ 50 सुशील अवस्थी 4.45 करोड़ 53 सुमित पाल 5.49 करोड़ 57 सोनी सिंह 5.41 करोड़ ---------- ये वार्ड विकास में पिछड़े वार्ड पार्षद डेवलपमेंट वर्क्स 19 प्रदीप मिश्रा 15.30 लाख 56 नूर आलम 27 लाख98 दीपक शर्मा 29 लाख
83 राशिद आरफी 32 लाख 8 शरद मिश्रा 39 लाख नोट- आंकड़े 31 दिसंबर 2018 तक के हैं। -------------- वेस्ट कलेक्शन का यूजर चार्ज बढ़ा कैटेगिरी मौजूदा चार्ज बढ़ा चार्ज 30 वर्ग मीटर बने घर 10 25 अदर रेजिडेंशियल 30 50 एचआईजी, हाउसिंग सोसाइटीज 50 100 रेजिडेंशियल व 20 वर्गमीटर की शॉप 30 100 20 वर्ग मी। से अधिक शॉप, ऑफिस 40 100 ----------------- मोबाइल टॉयलेट के भी रेट बढ़े डिस्टेंस रेंट डीजल 1 से 5 किमी। तक 3,000 रुपए 300 रुपए 5 से 10 किमी। तक 3,000 600 रुपए 10 से 15 किमी। तक 3,000 900 रुपए ---------------- कारगिल पार्क में घूमना महंगा कैटेगिरी एंट्री फीस पहले अब 1 व्यक्ति 5 रुपए 10 रुपए 1 बच्चा 3 5 पर मंथ 30 45 पर ईयर 300 450 -------------- जानवर रखने पर जुर्माना बढ़ा कैटेगिरी मौजूद जुर्माना अब गाय, भैंस, घोड़ा 1,000 रुपए 5,000 रुपए प्रति जानवर गाय, भैंस, घोड़े के बच्चे, सुअर 1,000 2500 प्रति जानवर ------------